27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी मुखिया व सचिव गिरफ्तार

पुलिस ने शहर के कचहरी चौक से किया गिरफ्तार शिक्षक नियोजन मामले में कराया गया था मुखिया और सचिव पर प्राथमिकी दर्ज जमुई/गिद्धौर : जिले के गिद्धौर प्रखंड के गंगरा पंचायत के वर्ष 2008 के तत्कालीन मुखिया विलायती सिंह व पंचायत सचिव मो इस्राइल अंसारी को पुलिस ने गुरुवार को शहर मुख्यालय के कचहरी चौक […]

पुलिस ने शहर के कचहरी चौक से किया गिरफ्तार

शिक्षक नियोजन मामले में कराया गया था मुखिया और सचिव पर प्राथमिकी दर्ज
जमुई/गिद्धौर : जिले के गिद्धौर प्रखंड के गंगरा पंचायत के वर्ष 2008 के तत्कालीन मुखिया विलायती सिंह व पंचायत सचिव मो इस्राइल अंसारी को पुलिस ने गुरुवार को शहर मुख्यालय के कचहरी चौक से गिरफ्तार कर लिया. दोनों के ऊपर शिक्षक नियोजन मामला में नियमावली के निर्देशों को ताक पर रखकर मनमाफिक तरीके से शिक्षक बहाली किये जाने को लेकर मामला दर्ज कराया गया था. एलपीए संख्या 15-16/2013
शिक्षक नियोजन में…
पूनम कुमारी बनाम राज्य सरकार के मामले में माननीय उच्च न्यायालय पटना ने 18 सितंबर 2017 को पारित आदेश के आलोक में जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज गंगरा में वर्ष 2008 में शिक्षक नियोजन की जांच का आदेश निगरानी विभाग को दिया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए निगरानी विभाग पटना के पुलिस अवर निरीक्षक रहमत अली ने लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या 8/18 दिनांक 9 जनवरी 18 के तहत गंगरा पंचायत के पूर्व मुखिया विलायती सिंह व तत्कालीन पंचायत सेवक इस्राइल अंसारी पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
जानकारी के अनुसार गंगरा पंचायत निवासी शिक्षिका पूनम कुमारी द्वारा दायर एलपीए के जांच क्रम में निगरानी विभाग ने पाया था कि संबंधित पंचायत के मुखिया व तत्कालीन सचिव द्वारा मनमाने ढंग से अपने कार्यकाल में शिक्षक नियोजन को लेकर प्राप्त कुल आवेदन 1464 के विरुद्ध में मात्र 108 शिक्षक अभ्यर्थियों का ही मेधा सूची तैयार किया था. जिसका प्रकाशन भी नियोजन इकाई द्वारा नहीं किया गया और नियम के विरुद्ध केवल सात अभ्यर्थियों को ही काउंसेलिंग में बुलाकर मिलीभगत कर नियोजन कर लिया गया. मामला दर्ज होने के उपरांत उक्त पंचायत सचिव और मुखिया फरार चल रहा था. जिसे गुरुवार दोपहर गिद्धौर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम ने गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी टीम में गिद्धौर थानाध्यक्ष के अलावे सिकंदरा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सहित कई पुलिस बल को लगाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें