32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झाझा-गया पैसेंजर 13 घंटे में दो बार बेपटरी

बुधवार की देर रात किऊल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर प्रवेश करने के दौरान व दूसरी बार गुरुवार की दोपहर ट्रेन को यार्ड में ले जाने के क्रम में पटरी से उतरी ट्रेन झाझा/लखीसराय : किऊल स्टेशन पर बुधवार की रात से लेकर गुरुवार की दोपहर तक दो बार एक ही ट्रेन के बोगी […]

बुधवार की देर रात किऊल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर प्रवेश करने के दौरान व दूसरी बार गुरुवार की दोपहर ट्रेन को यार्ड में ले जाने के क्रम में पटरी से उतरी ट्रेन

झाझा/लखीसराय : किऊल स्टेशन पर बुधवार की रात से लेकर गुरुवार की दोपहर तक दो बार एक ही ट्रेन के बोगी के दो बार पटरी से उतरने की वजह से गुरुवार की दोपहर किऊल-झाझा रेलमार्ग पर लगभग तीन घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा, हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार झाझा से गया जाने वाली पैसेंजर ट्रेन बुधवार की देर रात 10:36 बजे किऊल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी होने जा रही थी़ इसी दौरान ट्रेन का एक बॉगी का दो पहिया पटरी से उतर जाने की वजह बुधवार की रात उक्त ट्रेन को रद्द कर दिया गया था़

जिसके बाद झाझा से एक्सिडेंटल रिलिफ ट्रेन से रेलकर्मियों के आने के बाद बोगी के पहियों को वापस पटरी पर लाया गया, हालांकि किऊल स्टेशन का प्लेटफार्म संख्या एक को संटिंग लाइन कहा जाता है, जिस वजह से बुधवार की रात बोगी के पटरी पर से उतरने की वजह से ट्रेन परिचालन पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा. गुरुवार की सुबह क्षतिग्रस्त बॉगी को वापस पटरी पर लाने के बाद गुरुवार की दोपहर जब उक्त बोगी को यार्ड ले जाया जाने लगा तो दिन के 12:50 बजे किऊल प्लेटफार्म के पूर्वी केबिन की ओर प्लेटफार्म संख्या दो एवं तीन के रेल प्वाइंट के पास उक्त बोगी का वही दोनों पहिया पुन: बेपटरी हो गया़

जिस वजह से किऊल-झाझा रेलमार्ग पर परिचालन बंद हो गया़ इस दौरान झाझा की ओर आउटर सिंगनल पर हावड़ा से पटना की ओर जाने वाली मालगाड़ी खड़ी रही. जिसे लगभग डेढ़ घंटे बाद मालगाड़ी को लूप लाइन की ओर से यार्ड में पहुंचाया गया, जिसके बाद झाझा से पुन: एआरटी ट्रेन के पहुंचने पर क्षतिग्रस्त बोगी को पुन: पटरी पर लाने के बाद प्वाइंट को क्लियर किया गया. बॉगी के पटरी पर वापस आने के बाद लगभग 4.15 किऊल-झाझा रेल मार्ग पर परिचालन सामान्य हो सका.

कई महत्वपूर्ण ट्रेन हुई विलंब

किऊल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर झाझा गया ट्रेन दुर्घटना के बाद गुरुवार की सुबह कई महत्वपूर्ण ट्रेन अपने नियत समय से काफी विलंब से चली है. कोलकाता पटना एक्सप्रेस 8 बज कर 30 मिनट सुबह, बाघ एक्सप्रेस 2 घंटा, पंजाब मेल एवं विभूति एक्सप्रेस 2 घंटे विलंब से चली. स्टेशन प्रबंधक सोनेलाल सोरेन ने बताया कि कई ट्रेन झाझा एवं जमुई में खड़ी रही. इस बीच किऊल एवं झाझा पहुंचे रेलकर्मियों की टीम को बेपटरी ट्रेन को पटरी पर लाने की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है. ट्रेन के परिचालन गुरुवार की सुबह सामान्य हो पायी. इस बीच किऊल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

बोले अधिकारी

किऊल के यातायात निरीक्षक विकास चौरसिया ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है. घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि प्वाइंट पिन खुल जाने की वजह से बॉगी बेपटरी हुई. जिसे जल्द ही ठीक करा कर परिचालन बहाल किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें