30.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

IPL 2018: कोहली को पटखनी देने के बाद बोले धौनी- जीतना था मुश्किल लेकिन…

बेंगलूरू : रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 5 विकेट से बुधवार को पराजित कर दिया. यह चेन्‍नई की छह मैचों में पांचवीं जीत है, वहीं दूसरी ओर बेंगलुरू की छह मैचों में यह चौथी हार रही. मैच के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि हमने […]

बेंगलूरू : रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 5 विकेट से बुधवार को पराजित कर दिया. यह चेन्‍नई की छह मैचों में पांचवीं जीत है, वहीं दूसरी ओर बेंगलुरू की छह मैचों में यह चौथी हार रही. मैच के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि हमने सोचा नहीं था कि हम इतने बड़े स्कोर का पीछा करने में कामयाब होंगे.

धौनी ने कहा, "विकेट धीमा था और एबी डीविलियर्स ने अच्छी बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. ऐसे में लग रहा था कि ऐसी विकेट पर लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि विकेट धीमी होने के कारण जरूरी था कि हम टिककर और खेलें. हमने यह योजना बनायी और अंतिम पलों में तेजी से रन बनाना शुरू किये जिसके कारण हम जीत की ओर बढ़े.

धौनी ने कहा कि रायडू का साथ मिलने के कारण उनका खेलना भी आसान हुआ. इसके अलावा धौनी ने तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि शार्दुल पहले से ज्यादा बहतर खेलने लगा है. उसकी 2 विकेट हमारे लिए महत्तवपूर्ण साबित हुई.

यहां चर्चा का दें कि सात साल पहले इसी महीने हुए विश्व कप फाइनल की यादें ताजा कराते हुए महेंद्र सिंह धौनी ने आखिरी ओवर में उसी तरह छक्का लगाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूरू पर पांच विकेट से जीत दिलायी.

बेंगलुरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 206 रनों का लक्ष्य दिया था. धौनी ने 1 चौके और 7 छक्कों की मदद से 34 गेंदों में नाबाद 70 रनों की पारी खेलकर टीम को 2 गेंद रहते जीत दिलायी. उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें