32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

SIAM की रिपोर्ट : नवंबर महीने के दौरान लगातार चौथे महीने रही सवारी गाड़ियों की बिक्री में गिरावट

नयी दिल्ली : यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री नवंबर में फिर चौथे महीने गिरावट देखी गयी. इसकी अहम वजह ब्याज और ईंधन की कीमतों का बढ़ना है, जिससे ग्राहकों की ओर से मांग कम रही है. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री नवंबर में 3.43 फीसदी […]

नयी दिल्ली : यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री नवंबर में फिर चौथे महीने गिरावट देखी गयी. इसकी अहम वजह ब्याज और ईंधन की कीमतों का बढ़ना है, जिससे ग्राहकों की ओर से मांग कम रही है. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री नवंबर में 3.43 फीसदी घटकर 2,66,000 वाहन रह गयी. नवंबर 2017 में यह 2,75,440 वाहन थी. इससे पहले अक्टूबर में यात्री वाहनों की बिक्री में 1.55 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गयी, जबकि उससे पहले के तीन महीनों में इसमें गिरावट रही. जुलाई, अगस्त और सितंबर में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री में क्रमश: 2.71 फीसदी, 2.46 फीसदी और 5.61 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी.

इसे भी पढ़ें : SIAM ने बताया – मार्च में यात्री वाहनों की बिक्री में आया 6.38% का उछाल

सियाम के महाप्रबंधक विष्णु माथूर ने यहां पत्रकारों से कहा कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी और ऊंची ईंधन कीमतों की वजह से हम पिछले कुछ महीनों से यात्री वाहनों की बिक्री सामान्य वृद्धि देख रहे हैं. हालांकि, ईंधन की कीमतें घटना शुरू हुई हैं और हमें बिक्री पर इसके सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद है. हालांकि, उन्होंने माना कि यात्री वाहन की बिक्री में पिछले वित्त वर्ष की तरह इस साल सात से आठ फीसदी की वृद्धि बरकरार रखना मुश्किल है, क्योंकि चालू वित्त वर्ष के करीब तीन महीने ही बचे हैं. विभिन्न श्रेणियों में वाहन की बिक्री 5.03 फीसदी बढ़कर 20,38,015 वाहन रही, जो नवंबर 2017 में 19,40,462 वाहन थी.

नवंबर में कारों की बिक्री मामूली तौर पर घटकर 1,79,783 वाहन रही, जो पिछले साल नवंबर में 1,81,435 वाहन थी. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति-सुजुकी की बिक्री नवंबर में मामूली तौर पर घटकर 1,43,890 वाहन रही, जबकि हुंडर्इ मोटर इंडिया की बिक्री घटकर 43,709 वाहन रही. महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री नवंबर में 1.26 फीसदी बढ़कर 16,191 वाहन रही, जबकि टाटा मोटर्स की बिक्री 3.26 फीसदी गिरकर 18,226 वाहन रही.

हालांकि, दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री नवंबर में 7.15 फीसदी बढ़कर 16,45,791 वाहन रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 15,36,015 वाहन थी. इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री 9.36 फीसदी बढ़कर 10,49,659 वाहन रही, जो नवंबर 2017 में 9,59,860 वाहन थी. बाजार की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटो कॉर्प की बिक्री 4.98 फीसदी बढ़कर 5,36,193 इकाई रही. उसकी प्रतिद्वंदी कंपनी बजाज ऑटो की बिक्री 44.6 फीसदी बढ़कर 2,05,259 वाहन रही.

वहीं, होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया की बिक्री 14.97 फीसदी बढ़कर 1,27,896 वाहन रही. स्कूटर की बिक्री इस दौरान 5,21,542 इकाई रही, जो पिछले साल नवंबर में 5,06,267 वाहन थी. वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री इस दौरान 5.71 फीसदी बढ़कर 72,812 वाहन रही. यह पिछले साल इसी माह में 68,876 वाहन थी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें