25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कॉसमॉस बैंक के Server पर साइबर अटैक, Hackers ने दो दिन में 94 करोड़ रुपये पर किया हाथ साफ

पुणे : हैकरों ने पुणे के कॉसमॉस बैंक का सर्वर हैक कर दो दिन में 94 करोड़ रुपये निकाल लिये. उन्होंने मालवेयर से हमला कर बैंक के सर्वर को हैक किया और दो दिन के भीतर बैंक से जारी हजारों डेबिट कार्ड की क्लोनिंग कर डाली. एक वरिष्ठ बैंक अधिकारी ने बताया कि धोखाधड़ी वाले […]

पुणे : हैकरों ने पुणे के कॉसमॉस बैंक का सर्वर हैक कर दो दिन में 94 करोड़ रुपये निकाल लिये. उन्होंने मालवेयर से हमला कर बैंक के सर्वर को हैक किया और दो दिन के भीतर बैंक से जारी हजारों डेबिट कार्ड की क्लोनिंग कर डाली. एक वरिष्ठ बैंक अधिकारी ने बताया कि धोखाधड़ी वाले इस लेनदेन को 11 और 13 अगस्त को अंजाम दिया गया. यह लेनदेन कनाडा, हांगकांग और भारत सहित कुल 25 एटीएम मशीनों से किया गया. इस सहकारी बैंक के ग्राहकों को जारी वीजा और रुपे डेबिट कार्ड की क्लोनिंग कर इस हैकिंग को अंजाम दिया गया.

इसे भी पढ़ें : साइबर हमलावरों ने 40,000 कंप्यूटरों में किया रैनसमवेयर का अटैक, दुनिया के 150 देशों में भारत तीसरा सबसे बड़ा शिकार

अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में पुणे पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी गयी है. बैंक इस धोखाधड़ी की आंतिरक जांच और ऑडिट भी कर रहा है. बैंक ने साफ किया कि उसकी केंद्रीयकृत बैंकिंग प्रणाली पर कोई हमला नहीं हुआ है. मालवेयर का यह हमला उसके एक स्विच पर हुआ है, जो वीजा और रुपे कार्ड के लिए पेमेंट गेटवे के तौर पर काम करता है.

अधिकारी ने कहा कि उसके किसी ग्राहक के खाते को नुकसान नहीं पहुंचा है. सारा नुकसान बैंक का हुआ है. एहतियातन बैंक ने अपने सभी सर्वर बंद कर दिये हैं और सभी नेट बैंकिंग सेवाओं को बंद कर दिया है. इस मामले में पुणे के चातुर्षिंगी थाने में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 43,65, 66(सी) और 66 (डी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें