31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भारतीय Short film ‘पीरियड : एंड ऑफ सेंटेंस” ऑस्कर अवॉर्ड की दौड़ में शामिल

लॉस एंजिलिस : ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि में माहवारी विषय पर आधारित ‘पीरियड : एंड ऑफ सेंटेंस’ लघु फिल्म ने 91वें अकादमी पुरस्कार की ‘वृत्तचित्र लघु विषय श्रेणी’ में जगह बना ली है. ऑस्कर पुरस्कार में भारत की ओर से आधिकारिक तौर पर भेजी गयी ‘विलेज रॉकस्टार’ सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म बनने की दौड़ से बाहर […]

लॉस एंजिलिस : ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि में माहवारी विषय पर आधारित ‘पीरियड : एंड ऑफ सेंटेंस’ लघु फिल्म ने 91वें अकादमी पुरस्कार की ‘वृत्तचित्र लघु विषय श्रेणी’ में जगह बना ली है. ऑस्कर पुरस्कार में भारत की ओर से आधिकारिक तौर पर भेजी गयी ‘विलेज रॉकस्टार’ सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म बनने की दौड़ से बाहर हो गयी है.

पुरस्कार विजेता फिल्मकार रायका जेहताबची द्वारा निर्देशित लघु फिल्म ‘पीरियड : एंड ऑफ सेंटेंस’ का निर्माण गुनीत मोंगा के ‘सिखिया एंटरटेनमेंट’ ने किया है. मोंगा ने कहा कि वह फिल्म को मिल रही लोकप्रियता से खुश हैं और वह चाहती हैं कि फिल्म कम से कम शीर्ष पांच में जगह बनाये. निर्माता ने कहा, यह एक वास्तविक भावना है. मैं काफी गौरवान्वित और उत्सुक हूं. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि हम शीर्ष पांच में जगह बना पायें, लेकिन उसे (फिल्म को) जो लोकप्रियता मिल रही है वह भी खास है. फिल्म ‘द पैड प्रोजेक्ट’ का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत लॉस एंजिलिस में ऑकवुड स्कूल के छात्रों और उनके शिक्षक मेलिसा बर्टन ने की थी. अकादमी पुरस्कार का आयोजन अगले साल 24 फरवरी (रविवार) को लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में किया जायेगा.

वहीं, ऑस्कर पुरस्कार में भारत की ओर से आधिकारिक तौर पर भेजी गयी ‘विलेज रॉकस्टार’ सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म बनने की दौड़ से बाहर हो गयी है. 91वें अकादमी अवार्ड्स में इस श्रेणी में चुनी गयी 87 फिल्मों में से नौ फिल्में ही अगले चरण में जगह बना पायीं. निर्देशक रीमा दास की असम की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म ग्रामीण बच्चों के एक समूह की कहानी है जो रॉकस्टार बनना चाहते हैं. दास ने इंस्टाग्राम पर लिखा यह सफर भले ही खत्म हो चुका हो, लेकिन वह इस अद्भुत सफर को कभी नहीं भूलेंगी. उन्होंने लिखा, इस सफर के हर कदम पर साथ होने के लिए शुक्रिया. हम सपने देखने के अपने विश्वास को बनाये रखेंगे.

इस बीच, ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नौ वर्गों में अंतिम सूची की घोषणा कर दी गयी. कुछ सप्ताह बाद अन्य वर्गों में भी नामांकनों की घोषणा होगी. पुरस्कारों के लिए नामांकनों की घोषणा मंगलवार 22 जनवरी 2019 को होगी और रविवार 24 फरवरी 2019 को हॉलीवुड में हॉलीवुड एंड हाईलैंड सेंटर के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर का आयोजन होगा. डॉक्यूमेंट्री फीचर, डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट, विदेशी भाषा फिल्म, मेकअप और हेयरस्टाइलिंग, संगीत (मूल संगीत), संगीत (मूल गीत), एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म, लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म और विजुअल इफेक्ट्स में सेमी-फाइनलिस्ट को चुन लिया गया है.

डॉक्यूमेंट्री फीचर में ‘चार्म सिटी’, ‘कम्युनिकेशन’, ‘क्राइम + पनिशमेंट’, ‘डार्क मंकी’, ‘द डिस्टैंट बार्किंग ऑफ डॉग्स’, ‘फ्री सोलो’, ‘हेल काउंटी दिस मॉर्निंग, दिस इवनिंग’, ‘माइंडिंग द गैप’, ‘ऑफ फादर्स एंड संस’, ‘ऑन हर शोल्डर्स’, ‘आरबीजी’, ‘शर्कर्स’, ‘द साइलेंस ऑफ अदर्स’, ‘थ्री आइडेंटिकल स्ट्रेंजर्स’, ‘वोंट यू बी माई नेबर?’ शामिल हैं. डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट में ‘ब्लैक शीप’, ‘एंड गेम’, ‘लाइफबोट’, ‘लॉस कमांडोज’, ‘माई डेड डैड्स पोर्नो टेप्स’, ‘ए नाइट एट दी गार्डेन’, ‘पीरियड : एंड ऑफ सेंटेंस’, ‘63 बायकॉट’, ‘वुमेन ऑफ द गुलाग’, ‘जाऑन’ को शामिल किया गया है. विदेशी भाषा फिल्म में कोलंबिया से ‘बर्ड्स पैसेज’, डेनमार्क से ‘द गिल्टी’, जर्मनी से ‘नेवर लुक अवे’, जापान से ‘शॉपलिफ्टर्स’, कजाकिस्तान से ‘आयका’, लेबनान से ‘केपरनॉम’, मैक्सिको से ‘रोमा’, पोलैंड से ‘कोल्ड वॉर’, दक्षिण कोरिया से ‘बर्निंग’ शामिल हैं. मेकअप और हेयरस्टाइलिंग में ‘ब्लैक पैंथर’, ‘बोहेमियान रैपसोडी’, ‘बॉर्डर’, ‘मेरी क्वीन ऑफ स्कॉट्स’, ‘स्टैन एंड ओली’, ‘ससपीरिया’, ‘वाइस’ शामिल हैं.

संगीत (मूल संगीत) में ‘अनाइलेशन’, ‘एवेंजर्स : इनफिनिटी वॉर’, ‘द बैलड ऑफ बस्टर स्क्रग्स’, ‘ब्लैक पैंथर’, ‘ब्लैकलैंसमैन’, ‘क्रेजी रिच एशियंस’, ‘द डेथ ऑफ स्टालिन’, ‘फैंटास्टिक बीस्ट्स : द क्राइम ऑफ ग्राइंडेलवाल्ड’, ‘फर्स्ट मैन’, ‘इफ बील स्ट्रीट कुड टॉक’, ‘आइले ऑफ डॉग्स’, ‘मेरी पॉपिंस रिटर्न्स’, ‘ए क्वाइट प्लेस’, ‘रेडी प्लेयर वन’, ‘वाइस’ शामिल किये गये हैं. संगीत (मूल गीत) में ‘बैलड ऑफ दी बस्टर स्क्रग्स’ से ‘व्हेन ए काउब्वॉय ट्रेड्स हिस स्पर्स फॉर विंग्स’, ‘ब्यूटीफुल ब्वॉय’ से ‘ट्रेजर’, ‘ब्लैक पैंथर’ से ‘ऑल द स्टार्स’, ‘ब्वॉय इरेज्ड’ से ‘रीविलेशन’, ‘डम्पलिन’ से ‘गर्ल इन द मूवीज’, ‘द हेट यू गिव’ से ‘वी वोंट मूव’, ‘मेरी पॉपिंस रिटर्न्स’ से ‘ट्रिप ए लिट्ल लाइट फैंटास्टिक’, ‘क्विंसी’ से ‘कीप रिचीन’, ‘आरबीजी’ से ‘आई विल फाइट’, ‘राफ ब्रेक्स द इंटरनेट’ से ‘ए प्लेस कॉल्ड स्लॉटर रेस’, ‘सॉरी टू बोदर यू’ से ‘ओयेट’, ‘ए स्टार इज बॉर्न’ से ‘शैलो’, ‘सस्पीरिया’ से ‘सस्पीरियम’, ‘विडोज’ से ‘द बिग अननोन’ शामिल हैं.

एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म में ‘एज ऑफ सेल’, ‘एनिमल बिहेवियर’, ‘बाओ’, ‘बिल्बी’, ‘बर्ड कर्मा’, ‘लेट आफ्टरनून’, ‘लॉस्ट एंड फाउंड’, ‘वन स्मॉल स्टेप’, ‘पेपे ले मोर्से’, ‘वीकेंड्स’ शामिल हैं. लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म में ‘कैरोलिन’, ‘शुशोताज’, ‘डिटेनमेंट’, ‘फॉवे’, ‘आईकेयर’, ‘मार्गरीट’, ‘मे डे’, ‘मदर’, ‘स्कीन’, ‘वेल’ को शामिल किया गया है. विजुअल इफेक्ट्स में ‘ऐंट मैन एंड द वैस्प’, ‘एवेंजर्स : इनफिनिटी वॉर’, ‘ब्लैक पैंथर’, ‘क्रिस्टोफर रॉबिन’, ‘फर्स्ट मैन’, ‘जुरासिक वर्ल्ड : फॉलेन किंगडम’, ‘मेरी पॉपिंस रिटर्न्स’, ‘रेडी प्लेयर वन’, ‘सोलो : ए स्टार वॉर्स स्टोरी’, ‘वेलकम टू मार्वेन’ शामिल किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें