36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ओलंपिक क्वालीफायर में भारतीय हॉकी टीम की अगुआई करेंगे मनप्रीत और रानी

नयी दिल्ली : हॉकी इंडिया ने आगामी एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के लिए शुक्रवार को पुरुष और महिला टीम की घोषणा की. अठारह सदस्यीय पुरुष टीम की कप्तानी मनप्रीत सिंह करेंगे, जबकि फारवर्ड एस वी सुनील उप कप्तान होंगे. वहीं, इंग्लैंड दौरे पर गयी महिला टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिसकी कप्तान […]

नयी दिल्ली : हॉकी इंडिया ने आगामी एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के लिए शुक्रवार को पुरुष और महिला टीम की घोषणा की. अठारह सदस्यीय पुरुष टीम की कप्तानी मनप्रीत सिंह करेंगे, जबकि फारवर्ड एस वी सुनील उप कप्तान होंगे. वहीं, इंग्लैंड दौरे पर गयी महिला टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिसकी कप्तान रानी होंगी, जबकि उप कप्तान गोलकीपर सविता होंगी.

भारतीय पुरुष और महिला टीमें ओड़िशा के भुवनेश्वर में एक और दो नवंबर को अपनी प्रतिद्वंद्वियों से भिड़ेंगी. आठ बार के ओलंपिक चैंपियन भारत (एफआईएच विश्व रैंकिंग पांच) का सामना रुस (22 रैंकिंग) से होगा. महिला टीम (नौ रैंकिंग) की भिड़ंत अमेरिकी महिला टीम से होगी जिसकी रैंकिंग 13 है. पुरुष टीम में दो गोलकीपर पी आर श्रीजेश और कृष्ण बहादुर पाठक हैं.

कप्तान मनप्रीत फारवर्ड पंक्ति की अगुआई करेंगे जिसमें मंदीप सिंह, आकाशदीप सिंह और रमनदीप सिंह शामिल हैं. पुरुष मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, ‘बेल्जियम में दौरे की अच्छी तैयारियों के बाद इस टूर्नामेंट के लिए सर्वश्रेष्ठ 18 खिलाड़ियों का चयन करना काफी मुश्किल था. हमने बेहद संतुलित टीम चुनी है.’

उन्होंने कहा, ‘अब हमें रुस के खिलाफ अपनी रणनीतियों पर ध्यान देने की जरूरत होगी और सुनिश्चित करना होगा कि एक और दो नवंबर को हम मैदान पर सर्वश्रेष्ठ टीम उतारें.’ महिला टीम कोच शोर्ड मारिन ने कहा, ‘हमारी अच्छी संतुलित टीम है जिसमें खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. अभ्यास दौरे पर जिन खलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, उनका लय में रहना अहम है. अब हमारा ध्यान यह सुनिश्चित करना है कि दोनों मैचों में अमेरिका के खिलाफ कोई भी गलती नहीं करें.’ क्वालीफायर के विजेता से 2020 तोक्यो ओलंपिक में स्थान सुनिश्चित होगा.

टीमें इस प्रकार है

पुरुष टीम : मनप्रीत सिंह (कप्तान), पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, सुरेंदर कुमार, गुरिंदर सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, अमित रोहिदास, नीलकंठ शर्मा, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, ललित कुमार उपाध्याय, एसवी सुनील, मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह और सिमरनजीत सिंह.

महिला टीम : रानी रामपाल (कप्तान), सविता, रजनी इतिमारपू, दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, रीना खोखर, सलीमा टेटे, सुशीला चानू पुखरंबम, निक्की प्रधान, मोनिका, नेहा गोयल, लिलिमा मिंज, नमिता टोप्पो, वंदना कटारिया नवनीत कौर, लालरेमसियामी, नवजोत कौर और शर्मिला देवी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें