31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मौत के बाद 75 वर्षीय बुजुर्ग ने दी तीन मरीजों को नयी जिंदगी

इंदौर (मध्यप्रदेश): दिमागी रूप से मृत 75 वर्षीय व्यक्ति के अंगदान से बुधवार को यहां तीन जरूरतमंद मरीजों को नयी जिंदगी मिलने की राह आसान हो गयी. बुजुर्ग का लीवर और दोनों किडनी इन मरीजों के शरीर में प्रत्यारोपित किये गये. अंगदान को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार के साथ काम कर रहे स्वयंसेवी […]

इंदौर (मध्यप्रदेश): दिमागी रूप से मृत 75 वर्षीय व्यक्ति के अंगदान से बुधवार को यहां तीन जरूरतमंद मरीजों को नयी जिंदगी मिलने की राह आसान हो गयी. बुजुर्ग का लीवर और दोनों किडनी इन मरीजों के शरीर में प्रत्यारोपित किये गये.

अंगदान को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार के साथ काम कर रहे स्वयंसेवी संगठन ‘मुस्कान’ ग्रुप के कार्यकर्ता जीतू बगानी ने बताया कि यहां एक हादसे में घायल होने के बाद अस्पताल में दिमागी रूप से मृत घोषित किये गये रखबचंद जैन तलेरा (75) का लीवर 50 वर्षीय पुरुष को प्रत्यारोपित किया गया.

उन्होंने बताया, अलग-अलग अस्पतालों में हुए प्रत्यारोपण ऑपरेशनों के दौरान तलेरा की एक किडनी 35 वर्षीय पुरुष के शरीर में लगायी गयी, जबकि उनकी अन्य किडनी 44 वर्षीय महिला को प्रत्यारोपित की गयी.

तलेरा के बड़े बेटे संजय ने बताया कि उनके पिता पेशे से कपड़ा कारोबारी थे. उन्होंने अपने जीवनकाल में ही इच्छा जता दी थी कि उनकी मौत के बाद उनके अंग दान कर दिये जायें.

कपड़ा कारोबारी ने वर्ष 2009 में मृत्युपरांत अंगदान का पंजीयन फॉर्म भी भर दिया था. उन्होंने कहा, मैंने अपने पिता की अंतिम इच्छा को पूरा कर दिया है. वह अब हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन हमें इस बात का संतोष है कि उनके अंग दूसरे लोगों के शरीर का हिस्सा बनकर उन्हें नयी जिंदगी दे रहे हैं.

अंगदानी के पुत्र ने बताया कि उनके पिता के अधिक उम्र में निधन के बाद भी प्रत्यारोपण के लिए उनके अंग मेडिकल जांच में मुफीद पाये गये. इसका कारण यह है कि जानलेवा हादसे से पहले तक उनकी दिनचर्या एकदम नियमित थी और उन्हें कोई गंभीर बीमारी नहीं थी.

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सड़क चौड़ी करने के लिए सीतलामाता बाजार क्षेत्र से बाधक निर्माण हटाये जाने की मुहिम के दौरान सोमवार को मलबा गिरने से तलेरा बुरी तरह घायल हो गये थे. लगातार इलाज के बाद भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें दिमागी रूप से मृत घोषित कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें