36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मुख्यधारा से जुड़ें युवा: एडीजी

उग्रवादियों को मार गिरानेवाले पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान हजारीबाग : एडीजी आरके मल्लिक ने हजारीबाग जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ 22 बटालियन के पदाधिकारियों व कर्मियों को शुक्रवार को नकद राशि व प्रशस्ति देते हुए उन्हें पुरस्कृत किया. यह कार्यक्रम एसपी कार्यालय में हुआ. यहां पुलिस पदाधिकारियों व सीआरपीएफ के जवान समेत 34 लोगों को सम्मानित […]

उग्रवादियों को मार गिरानेवाले पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान

हजारीबाग : एडीजी आरके मल्लिक ने हजारीबाग जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ 22 बटालियन के पदाधिकारियों व कर्मियों को शुक्रवार को नकद राशि व प्रशस्ति देते हुए उन्हें पुरस्कृत किया.

यह कार्यक्रम एसपी कार्यालय में हुआ. यहां पुलिस पदाधिकारियों व सीआरपीएफ के जवान समेत 34 लोगों को सम्मानित किया गया. यह सम्मान गत 12 जनवरी को पदमा ओपी के दोनाय जंगल में टीपीसी और जिला पुलिस व सीआरपीएफ जवानों के बीच मुठभेड़ में पुलिस की सफलता पर दी गयी. पुलिस ने जोनल कमांडर खेमलाल गंझू एवं महेश गंझू को मार गिराया था. दोनों उग्रवादियों के पास से एके-47 के अलावा इंसास रायफल और भारी मात्रा में गोलियां बरामद हुई थी. मुठभेड़ के बाद डीजीपी डीके पांडेय ने पुलिस की सफलता पर दो लाख रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की थी.

सरकार करेगी मदद: कार्यक्रम में एडीजी ने कहा कि हजारीबाग में माओवादियों की गतिविधियां नहीं के बराबर है. टीपीसी व जेपीसी उग्रवादी संगठन लोगों को भयभीत कर रंगदारी वसूलने का काम करता है.

पुलिस की निरंतर कार्रवाई से इसमें कमी आयी है. कुछ भटके हुए युवक घटना को अंजाम दे रहे हैं. युवक समाज की मुख्यधारा से जुड़ें. सरकार उनके रोजगार के लिए मदद करेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड से सटे राज्य छत्तीसगढ, ओड़िशा, बिहार, बंगाल के सीमांत क्षेत्रों में माओवादियों की गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

राज्यों की सरकार एवं प्रशासन से संपर्क कर संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है. हजारीबाग से सटे चतरा, गिरिडीह, कोडरमा, रामगढ़, बोकारो में उग्रवादियों के विरुद्ध लगातार जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई चल रही है. इसमें काफी सफलता मिल रही है.

एडीजी ने कहा कि कोडरमा के कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर यादव की हत्या का खुलासा जल्द हो जायेगा. मौके पर अभियान आइजी शंभु ठाकुर, डीआइजी भीमसेन टूटी,सीआरपीएफ डीआइजी सुरेश शर्मा, एसपी अनीश गुप्ता, मुख्यालय डीएसपी चंदन कुमार वत्स समेत कई वरीय पुलिस पदाधिकारी व सीआरपीएफ के कमांडेंट एवं जवान मौजूद थे.

ये हुए पुरस्कृत: ऑपरेशन एडिशनल एसपी कुलदीप कुमार, एसडीपीओ मनीष कुमार, इंस्पेक्टर जीतेंद्र सिंह, थाना प्रभारी सुरेश राम, सुदामा कुमार दास, हवलदार मनोज कुमार मंडल, अभय कुमार सिंह, मो अमूल्य अंसारी, मानिक चंद राय, शिव सोरेन, प्रकाश चंद्र महतो, वसीम अकरम, नीरज कुमार, विवेक कुमार सिंह, छोटेनाथ श्रीवास्तव (जिला पुलिस के पदाधिकारी व जवान).

सीआरपीएफ के एसआइ शोभन सिंह, एएसआइ हरिलाल, भरत भूषण भट्ठ, तालेश्वर प्रसाद, उमेश चंद्र बेहरा, सुदामा सिंह, शशिभूषण, अरुण कुमार, दीपंकर देवनाथ, संजय कुमार, साकेत सिंह, संजय कुमार, उपेंद्र कुमार सिंह, नरेंद्र रघुराज कुमार, धीरेंद्र सिंह एवं रविकुमार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें