31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

प्राक्कलित राशि की जांच के लिए बनी कमेटी, टीम को रिपोर्ट देने का निर्देश

हजारीबाग : नगर निगम में चयनित योजनाओं की प्राक्कलित राशि की जांच होगी. 14वें वित्त आयोग की राशि से लगभग 38 योजनाओं की स्वीकृति हुई है. निगम ने योजनाओं के लिए अलग-अलग प्राक्कलित राशि तय कर दी है. स्वीकृत योजनाओं की प्राक्कलित राशि 45.75 करोड़ 88 हजार रुपया है. सदर एसडीओ आदित्य रंजन व कार्यपालक […]

हजारीबाग : नगर निगम में चयनित योजनाओं की प्राक्कलित राशि की जांच होगी. 14वें वित्त आयोग की राशि से लगभग 38 योजनाओं की स्वीकृति हुई है. निगम ने योजनाओं के लिए अलग-अलग प्राक्कलित राशि तय कर दी है. स्वीकृत योजनाओं की प्राक्कलित राशि 45.75 करोड़ 88 हजार रुपया है.
सदर एसडीओ आदित्य रंजन व कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने योजनाओं की प्राक्कलित राशि की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनायी है. कमेटी में एनआरइपी के सहायक अभियंता आशीष कुमार, नगर निगम के कनीय अभियंता संजय सिंह, जिला परिषद के कनीय अभियंता संजय ठाकुर शामिल हैं.
कमेटी का काम योजना का स्थल व तय प्राक्कलित राशि की जांच कर नये सिरे से प्राक्कलन राशि तय करना होगा. 21 फरवरी तक पूरी रिपोर्ट एसडीओ को सौंपनी है. इसके बाद एसडीओ के नेतृत्व में 22-23 फरवरी को योजना और प्राक्कलित राशि मिलान के लिए अलग से जांच होगी.
14वें वित्त योजना से होनेवाले काम
झील में सीढ़ी निर्माण, ओकनी राजा बंगला भुइयां टोली में पैगोडा मोड़ से ओकनी मोड़ तक व देवी मंडप रोड में पीसीसी पथ एवं नाली. शिवपुर कृष्ण बिहार कॉलोनी न्यू एरिया पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी गली व ओकनी, वार्ड पांच में मुकेश वर्मा के घर से रंजन पांडेय के घर होते हुए, वार्ड छह में बिहारी दुर्गा मंडप गली एवं निर्मल स्कूल के बाबू कलियाज गली,
वार्ड सात में कुंआ चौक से रामनगर होते हुए कम्हारटोली पारनाला कालीकरण तक सड़क निर्माण, पारनाला कुम्हारटोली से हजारीबाग रेलवे स्टेशन में नाला एवं पुलिया एवं पीसीसी पथ, पटेल नगर पुल से खिरगांव टैक्सी स्टैंड तक टैक्सी स्टैंड तक पीसीसी पथ एवं मुक्तिधाम, कल्याण दास गली, कानी बाजार मुनका बगीचा में नाली एवं पीसीसी पथ, मुक्तिधाम परिसर में चहारदीवारी, वार्ड 11 में पीसीसी पथ और नाली,
गुरुगोविंद सिंह रोड, कांग्रेस अॉफिस रोड, मालवीय मार्ग एवं विभिन्न गलियों में, मालवीय मार्ग, सुभाष मार्ग नाला से लेकर बड़कागांव रोड बडा नाला तक स्लैब, टीओपी नंबर एक से सरदार चौक होते हुए मल्लाहटोली बड़ा नाला तक स्लैब व आरसीपी नाली, वार्ड 16 में विवाह भवन, वार्ड 17 में सुलेमान कॉलोनी में नाला पर कलवर्ट पीसीसी पथ एवं नाली, पीडब्लूडी बनर्जी पार्क से सदर ब्लॉक आनंदपुरी होते हुए चानो पथ तक पीसीसी पथ पेपर ब्लॉक, खान रोड खिरगांव पथ के दोनों ओर स्लैब के साथ आरसीसी नाली, बद्री माली के घर से कब्रिस्तान चौक तक व नमस्कार चौक से सुशील रजक के घर तक, यशवंत नगर गली नंबर एक, दो, तीन, चार पथ में सिरका खिरगांव में, हबीब नगर एवं कलेंदी पोखर के चारों ओर पीसीसी एवं नाली निर्माण, विवेकानंद स्कूल होते हुए ग्वालटोली चौक तक पेभर ब्लॉक एवं नाली निर्माण, जयप्रभा नगर में मुख्य सडक से गुनानंद झा के घर तक पीसीसी पथ एवं नाली निर्माण, बाबा पथ में काली मंदिर होते हुए क्षितिज हॉस्पीटल तक आरसीसी नाली, सूर्या नगर के विभिन्न गलियों में पीसीसी पथ एवं नाली निर्माण, फायर स्टेशन के पास रोड निर्माण एवं नाली निर्माण, वार्ड 30 में शादी घर के चहारदीवारी निर्माण, नाली निर्माण, रोड निर्माण एवं पुल निर्माण.
हजारीबाग स्टेडियम के पास नगर पालिका मार्केट का जीर्णोद्धार एवं पेभर ब्लॉक कार्य, वार्ड 32, 22 और 23 हुरहरू पथ में आरसीसी नाली निर्माण और स्लैब, टाउन हॉल मार्केट के बगल में जीर्णोद्धार एवं सुंदरीकरण, आवश्यकतानुसार 15 वार्ड में सामुदायिक हॉल सह वार्ड विकास केंद्र, मल्टी परपस कलचरल कांप्लेक्स, मुख्य चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण, डेयनुलम के तहत आश्रयगृह, अमृत योजना के तहत सेप्टेज प्रबंधन के लिए निकाय में हिस्सा की राशि. पार्क के लिए निकाय में हिस्सा की राशि और वेडिंग जोन का निर्माण.
कई योजनाओं के लिए प्राक्कलित राशि अधिक है. नगर निगम में मॉडल स्टीमेंट परंपरा से निर्माण कार्य चलता था. अब जरूरत के अनुसार प्रत्येक योजनाओं का प्राक्कलन बनाने का आदेश अभियंताओं को दिया गया है.
आदित्य रंजन, एसडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें