34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पार्टियों की अहमियत के बजाये बरकट्ठा सीट पर लोकल फैक्टर पर ही होता है हार-जीत का फैसला

सलाउद्दीन, हजारीबाग : बरकट्ठा सीट पर स्थानीय समीकरण का ही बोलबाला रहा है. भाजपा ने इस बार झाविमो से भाजपा में जानेवाले जानकी यादव को प्रत्याशी बनाया है. पिछली बार दूसरी नंबर पर रहनेवाले अमित यादव ने इसका विरोध कर दिया है. बरकट्ठा विधानसभा 1977 में बना. इससे पहले बरकट्ठा और इचाक प्रखंड बरही विधानसभा […]

सलाउद्दीन, हजारीबाग : बरकट्ठा सीट पर स्थानीय समीकरण का ही बोलबाला रहा है. भाजपा ने इस बार झाविमो से भाजपा में जानेवाले जानकी यादव को प्रत्याशी बनाया है. पिछली बार दूसरी नंबर पर रहनेवाले अमित यादव ने इसका विरोध कर दिया है. बरकट्ठा विधानसभा 1977 में बना. इससे पहले बरकट्ठा और इचाक प्रखंड बरही विधानसभा का हिस्सा थे.यहां एकीकृत जनता पार्टी, जन संघ कोटे से सुखदेव नायक पहले विधायक बने. 1980 में राजा पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुईं राजमाता ललिता राजलक्ष्मी को किसान नेता भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने हराया था.

1985 में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लंबोदर पाठक भुवनेश्वर प्रसाद मेहता को हरा कर विधायक बने थे. 1990 व 1995 में भाजपा से खगेंद्र प्रसाद की जीत हुई थी. 2000 में सीपीआइ से भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, 2005 में भाजपा से चितरंजन यादव जीते थे.
इनकी मृत्यु के बाद 2009 में चितरंजन के पुत्र अमित यादव भाजपा से विधायक बने. 2014 में जेवीएम से चुनाव जीत जानकी यादव बाद में भाजपा में शामिल हो गये. स्थानीय मुद्दों के मद्देनजर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र से अबतक करीब-करीब सभी पार्टियों को समर्थन िमलता रहा है.
सड़क पुल-पुलिया बने : जानकी
जानकी यादव ने कहा कि 57 गांवों को पक्की सड़क से जोड़ा है. सात बड़ी सड़क और पुल का निर्माण कराया है. जलापूर्ति योजना शुरू हुई. छात्रावास भवन का निर्माण कराया. पॉलिटेक्निक कॉलेज बना.
स्थानीय का नियोजन नहीं : अमित
अमित यादव ने कहा कि विधायक हॉस्पिटल का निर्माण तक नहीं करा पाये. बांझेडीह पावर प्लांट में विस्थापित लोगों का नियोजन नहीं हुआ. सरमाटांड़ से जयनगर तक सड़क निर्माण लंबित है.
बरकट्ठा विधानसभा : क्षेत्र का लेखा-जोखा
  • कुल वोटर 332690
  • पुरुष वोटर 176226
  • महिला वोटर 156464
पिछले तीन चुनाव का रिकाॅर्ड
2005
भाजपा 24.25
भाकपा 19.72
झाविमो 16.87
अन्य 39.16
जीते : चितरंजन यादव, भाजपा
प्राप्त मत : 37052
हारे : दिगंबर मेहता, भाकपा
प्राप्त मत : 30129
तीसरे स्थान : जानकी यादव, झाविमो
प्राप्त मत : 25781
2009
भाजपा 27.79
झाविमो21.20
सपा 14.87
अन्य 36.14
जीते : अमित कुमार यादव, भाजपा
प्राप्त मत : 39485
हारे : जानकी प्रसाद यादव, झाविमो
प्राप्त मत : 30117
तीसरे स्थान : दिगंबर मेहता, सपा
प्राप्त मत : 21119
2014
झाविमो 32.53
भाजपा 28.31
झामुमो 9.90
अन्य 29.26
जीते : जानकी प्रसाद यादव, झाविमो
प्राप्त मत : 63336
हारे : अमित यादव, भाजपा
प्राप्त मत : 55129
तीसरे स्थान : दिगंबर मेहता, झामुमो
प्राप्त मत : 19600
तीन महत्वपूर्ण कार्य जाे हुए
  • पर्यटन केंद्र सूर्यकुंड का विकास
  • क्षेत्र में कई सड़क व पुल बने
  • बरकट्ठा में डिग्री कॉलेज की मंजूरी
तीन महत्वपूर्ण कार्य जो नहीं हुए
  • मस्केडीह रेलवे फाटक नहीं बना
  • ग्रामीण जलापूर्ति योजना अधूरी
  • कोल्ड स्टोरेजनहीं बनाये गये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें