26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

महासदाशिव मंदिर का वार्षिकोत्सव 25 से

गुमला : रायडीह प्रखंड के मरदा गांव स्थित महासदाशिव मंदिर का वार्षिकोत्सव 25 व 26 फरवरी को मनाया जायेगा. इसमें कई साधु व संतों ने अपने आगमन की स्वीकृति प्रदान की है. इनमें उमाकांत दास महाराज रामरेखाधाम, अखंडादास श्री महाराज द्वारकाधीश अस्सी घाट वाराणसी, महामंडलेश्वर विवेकानंद पुरी जी महाराज खंडवा मध्यप्रदेश, ब्रह्मचारी मुकुंदानंद विद्या आश्रम […]

गुमला : रायडीह प्रखंड के मरदा गांव स्थित महासदाशिव मंदिर का वार्षिकोत्सव 25 व 26 फरवरी को मनाया जायेगा. इसमें कई साधु व संतों ने अपने आगमन की स्वीकृति प्रदान की है.

इनमें उमाकांत दास महाराज रामरेखाधाम, अखंडादास श्री महाराज द्वारकाधीश अस्सी घाट वाराणसी, महामंडलेश्वर विवेकानंद पुरी जी महाराज खंडवा मध्यप्रदेश, ब्रह्मचारी मुकुंदानंद विद्या आश्रम केदार घाट वाराणसी, ब्रह्मचारी बालगोविंद दास अस्सी घाट वाराणसी, त्रयंबकेश्वर, नासिक से 11 आचार्यों की मंडली, इस्कॉन बेंगलुरु से मंडली, महास्वामी श्रीमद् धर्मदत्तजी महाराज, अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख विश्वगुरु भारत परिषद् आदि शामिल हैं. 25 फरवरी को झांकी एवं कलश यात्रा निकाली जायेगी.
इसके बाद अन्य कार्यक्रम होंगे. 26 फरवरी को पूजन, महामस्तकाभिषेक, लघुरुद्र (11 फलों का रसाभिषेक) पद्माभिषेक, मूर्ति शृंगार, हवन एवं पूर्णाहुति प्रातः 8:00 बजे से होगा. 24 घंटे के अखंड हरिकीर्तन का समापन एवं विसर्जन दोपहर 1:00 बजे होगा. साधु-संतों का प्रवचन दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें