25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चल रहा था वनभोज, प्रशासन पहुंचा, तो भागने लगे

पालकोट प्रखंड के गोबर सिल्ली आम बगान में वनभोज चल रहा था गुमला : पालकोट प्रखंड के गोबरसिल्ली आम बगान के समीप वनभोज का आनंद उठा रहे लोगों को उस समय भागना पड़ा, जब प्रशासन के लोग वहां पहुंच गये और वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगे. अफरा तफरी का माहौल हो गया. कुछ लोग हेलमेट पहन […]

पालकोट प्रखंड के गोबर सिल्ली आम बगान में वनभोज चल रहा था

गुमला : पालकोट प्रखंड के गोबरसिल्ली आम बगान के समीप वनभोज का आनंद उठा रहे लोगों को उस समय भागना पड़ा, जब प्रशासन के लोग वहां पहुंच गये और वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगे. अफरा तफरी का माहौल हो गया. कुछ लोग हेलमेट पहन कर चेहरा छिपाते नजर आये. कुछ नेता भी मौजूद थे. प्रशासन ने जब पूछताछ शुरू की, तो नेताओं की बोलती बंद हो गयी. सभी नेता इधर-उधर की बात करते हुए वहां से खिसक गये. हुआ यूं कि पारा शिक्षक संघ द्वारा गोबरसिल्ली आम बगान में वनभोज का आयोजन किया गया था.
पारा शिक्षक वनभोज का मजा ले रहे थे, तभी वहां कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष संतोष गुप्ता व महासचिव बसंत गुप्ता पहुंच गये. वे लोग भी वनभोज में शामिल हो गये. उसी समय विधानसभा चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट किरण सुरीन भी पुलिस फोर्स लेकर पहुंच गये. साथ में कैमरामैन भी थे. वहां पहुंचते ही वीडियो बनाना शुरू कर दिया.
यह देख कर कांग्रेस नेताओं के अलावा शिक्षक भी भाग खड़े हुए. इधर, जब कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष संतोष गुप्ता व महासचिव बसंत गुप्ता से पूछा गया कि किस मकसद से बैठक व वनभोज का आयोजन किया गया है, तब दोनों नेताओं ने टाल मटोल जवाब देकर आचार संहिता के उल्लंघन करने से बचते नजर आये.
साथ ही जब बीडीओ शंकर एक्का से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि चुनाव मजिस्ट्रेट ने वनभोज वाली जगह का फोटो ले लिये हैं. आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार व कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ केस किया जायेगा. जैसी सूचना है कि प्रशासन को जानकारी दिये बिना पारा शिक्षक व कांग्रेस नेताओं ने वनभोज का आयोजन किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें