25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पुलिस वाला बता चार ट्रक चालकों को लूटा

गुमला : गुमला शहर के सदर अस्पताल गेट के समीप दो बाइक सवार अपराधियों ने अपने को पुलिस वाला बता कर चार ट्रक चालकों से गुरुवार की सुबह 3.55 बजे लूटपाट की है. ट्रक चालकों से 1200 रुपये की लूटपाट की गयी. ट्रक नंबर सीजी 07 एजेड-9855 का शीशा तोड़ दिया गया. सीजी 07 सीबी-1255 […]

गुमला : गुमला शहर के सदर अस्पताल गेट के समीप दो बाइक सवार अपराधियों ने अपने को पुलिस वाला बता कर चार ट्रक चालकों से गुरुवार की सुबह 3.55 बजे लूटपाट की है. ट्रक चालकों से 1200 रुपये की लूटपाट की गयी. ट्रक नंबर सीजी 07 एजेड-9855 का शीशा तोड़ दिया गया. सीजी 07 सीबी-1255 के चालक कांत प्रसाद (आरा निवासी), ट्रक नंबर सीजी 07 एजेड 9855 के चालक औरंगाबाद निवासी मंटू कुमार, ट्रक नंबर सीजी 07 एडब्ल्यू-1355 के चालक सुनील सिंह (सासाराम निवासी) व सीजी 07 एवाइ-6555 के चालक संतोष सिंह के साथ मारपीट की गयी.

अपराधियों ने पेट्रोल छिड़क कर गाड़ी में आग लगाने व सभी चालकों की गोली मार कर हत्या करने की धमकी दी. लूटपाट के बाद दोनों अपराधी बाइक (जेएच 01सीडी-0318) से गुमला शहर की ओर भाग गये. एक अपराधी ट्राउजर व एक अपराधी हाफ पैंट पहने हुए था. चालकों ने बताया कि जब अपराधियों ने गोली मारने की धमकी दी, तो वे लोग भागने लगे. एक ट्रक आ रहा था. उसे रुकवा कर सिलम पेट्रोल पंप चले गये. कुछ देर बाद वापस आये.
चालकों ने इस संबंध में अज्ञात बाइक लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में कहा है कि हम सभी पंजाब रोडवेज में चालक हैं. हमारे मालिक भिलाई में रहते हैं, जिनका नाम जशवंत सिंह उर्फ बिलु है. हम सभी ट्रक चालक रायपुर से सीमेंट लेकर लोहरदगा श्रीसीमेंट नामक प्रतिष्ठान सीमेंट अनलोड करने के लिए जा रहे थे. लेकिन हम पांच दिन से सिलम स्थित पेट्रोल पंप में पड़े थे. चूंकि जहां सीमेंट अनलोड करना था, उस कंपनी के मालिक ने कहा कि पर्व का माहौल है.
लेबर नहीं है, इसलिए जब फोन करेंगे, तब सीमेंट लेकर आना. गुरुवार की सुबह फोन आने पर हम सभी साढ़े तीन बजे निकले थे. इसी क्रम में सदर अस्पताल परिसर के समीप बाइक नंबर जेएच 01सीडी-0318 से दो लोग आये और अचानक वाहन को रोक कर अपने को अधिकारी बात कर वाहन के कागजात मांगने लगे. वाहन रोकने के बाद उन्होंने चदरा की पट्टी से हमारे साथ मारपीट की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें