36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सांसद का स्वागत, विजय जुलूस निकाला

डुमरी : लोहरदगा संसदीय सीट से भाजपा के सुदर्शन भगत की लगातार तीसरी बार हुई जीत पर डुमरी में विजय जुलूस निकाला गया. विजय जुलूस टांगीनाथ धाम परिसर से शुरू होकर मंझगांव, डांडटोली, डुमरडांड, भागीटोली, नटावल होता हुआ जैरागी गांव पहुंचा. जैरागी में भाजपाईयों द्वारा सांसद सुदर्शन भगत का स्वागत किया गया. इसके बाद वहां […]

डुमरी : लोहरदगा संसदीय सीट से भाजपा के सुदर्शन भगत की लगातार तीसरी बार हुई जीत पर डुमरी में विजय जुलूस निकाला गया. विजय जुलूस टांगीनाथ धाम परिसर से शुरू होकर मंझगांव, डांडटोली, डुमरडांड, भागीटोली, नटावल होता हुआ जैरागी गांव पहुंचा. जैरागी में भाजपाईयों द्वारा सांसद सुदर्शन भगत का स्वागत किया गया.

इसके बाद वहां से जुलूस लौट कर टांगरडीह, नवाडीह चौक होता हुआ डुमरी बेलटोली गांव का भ्रमण किया. जुलूस भ्रमण के दौरान गाड़ी में बैठे श्री भगत ने लोगों को अभिवादन किया. डुमरी पहुंच कर उन्होंने पैदल भ्रमण किया और लोगों का हाल चाल लिया. डुमरी आने के क्रम में शंख नदी के समीप सांसद का स्वागत किया गया.

सैकड़ों बाइक सवार लोगों ने उनका स्वागत किया और प्रखंड स्थित बाबा टांगीनाथ धाम ले गये, जहां सांसद से पूजा-अर्चना की. मौके पर विधायक शिवशंकर उरांव, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, सविंद्र सिंह, मिशिर कुजूर, अनिरुद्ध चौधरी, जगरनाथ भगत, राजेश केसरी, ब्रजेंद्र पांडेय, राजेंद्र जायसवाल, महावीर यादव, जगरनाथ प्रसाद, अनिल ताम्रकार, विजय केसरी, वीरेंद्र भगत, हेमंत भगत, आनंद प्रसाद गुप्ता, जगजीवन भगत, रजनीश कुमार पांडेय, सुखमनी देवी, प्रभा देवी, कांति देवी, विमल भगत, पिंटू भगत, शंभु भगत, उमेश ताम्रकार, विकास साहूमौजूद थे.
रायडीह. नवनिर्वाचित सांसद सुदर्शन भगत मंगलवार को रायडीह पहुंचे. प्रखंड स्थित भाजपा कार्यालय में रायडीह के भाजपाइयों द्वारा उनका स्वागत किया गया. सांसद ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत ने मुझे इस मुकाम तक लाया है. मैं आप सभी व लोहरदगा संसदीय क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करता हूं. मौके पर कमलेश उरांव, सविंद्र सिंह, बसंत कुमार लाल, मिशिर कुजूर, जगनारायण सिंह, रामप्रसाद साहू, प्रेम प्रसाद, बहादूर सिंह, अशरफ लाल, बिशु सोरेंग, शशि भूषण साहू, विनोद अग्रहरि, अजय सिंह, जगदीश सिंह, नागमणि सिंह, विकास सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
चैनपुर. लोहरदगा संसदीय क्षेत्र से तीसरी बार निर्वाचित होने के बाद भाजपा सांसद सुदर्शन भगत चैनपुर पहुंचे. यहां पहुंचने पर भाजपाईयों ने फूल माला पहना कर स्वागत करते हुए विजय जुलूस निकाला. विजय जुलूस दुर्गा मंदिर परिसर से शुरू होकर ब्लॉक चौक, अलबर्ट एक्का चौक, पारिस चौक होता हुआ पूरे प्रखंड का भ्रमण किया. जुलूस के दौरान भाजपा कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, सुदर्शन भगत जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. मौके कमलेश उरांव, मिशिर कुजूर, राजेश शरण भगत, अवधेश प्रताप शाहदेव, सविंद्र कुमार सिंह, प्रमोद ठाकुर, प्रदीप केशरी, कौशल केसरी, मनोहर बड़ाइक, अरविंद मौर्य, अर्चना देवी, चंद्रकिरण देवी, शीला देवी, शकुंतला देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
फुटपाथ दुकानदार ने किया सांसद का स्वागत : गुमला. गुमला फुटपाथ दुकानदार संघ नेशनल हॉकर फेडरेशन के बैनर तले सोमवार को जशपुर रोड गुमला में लोहरदगा संसदीय सीट से तीसरी बार सांसद बने सुदर्शन भगत को माला पहना कर स्वागत किया गया. साथ ही बधाई दी गयी. बधाई देने वालों में विनय गोप, विजय साव, विवेक कुमार, रवि कुमार, जग्गु साव, सुरेश केसरी, सुमित्रा मिंज, संगीता टोप्पो, प्रतिमा शोषण एक्का, भिखेश्वर नागमणि, उपेंद्र महतो, राकेश सिंह, खिलेश्वर सिंह, रघुनंदन केशरी, ओमप्रकाश गोप, अमर पांडेय, महेश गोप, अशोक साहू, केपी यादव, अमर कुमार, संजय केसरी,जयंती देवी, कृष्णा सिंह, सरोज पांडेय, शंभु कुमार, निरंजन ठाकुर, बदरी साव, अशोक राम, बंधन महतो, भीखु चीक बड़ाइक, दीपक कुमार, विजय प्रसाद केसरी, मनोज यादव, केशो देवी, प्रमिला देवी, सहित सभी लोग मौजूद थे.
बसिया. नवनिर्वाचित सांसद सुदर्शन भगत को बसिया कॉलेज के प्राचार्य प्रो जगत साहू सहित सभी अध्यापक व शिक्षकों ने बधाई दी. बधाई देने वालों में प्रो दिलीप साहू, प्रो मोहन साहू, प्रो नरेश कुमार, प्रो शिवटहल साहू, बसंती देवी, सीमा कुमारी, नीलम कुमारी, पुरुषोत्तम ओहदार, डीडी साहू, गोपाल साहू, एलएन गोराइ, आइडी भगत, सरोजनी, गोपाल सिंह, करमा उरांव, राजेंद्र ओहदार, शनिचर लोहरा सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें