27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

निरोग रहने के लिए गुमला ने किया योग

गुमला : निरोग रहने के लिए गुमला के लोगों ने योग किया. सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के अलावा स्कूलों में लोगों ने योग किया. योग को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह था. सभी स्कूलों में योग दिवस का कार्यक्रम हुआ. गुमला शहर के नगर भवन में प्रशासनिक अधिकारियों ने योग किया. उपायुक्त शशि […]

गुमला : निरोग रहने के लिए गुमला के लोगों ने योग किया. सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के अलावा स्कूलों में लोगों ने योग किया.

योग को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह था. सभी स्कूलों में योग दिवस का कार्यक्रम हुआ. गुमला शहर के नगर भवन में प्रशासनिक अधिकारियों ने योग किया. उपायुक्त शशि रंजन, उपविकास आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिन्हा, परियोजना निदेशक आइटीडीए कृष्ण किशोर, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप ने संयुक्त रूप से योग दिवस का शुभारंभ किया. सामूहिक राष्ट्रीय गान के उपरांत योग के विभिन्न आसनों के बारे में जानकारी व उसके लाभ के बारे में बताते हुए योगाभ्यास कराया गया. पतंजलि योग पीठ गुमला शाखा के योग गुरु भोला प्रसाद तथा उसके सहयोगियों के नेतृत्व में योगाभ्यास कराया गया.
योगाभ्यास के सफल आयोजन में रूपेश सोनी, सुनीता देवी, अनिल गुप्ता, अरूनिमा देवी तथा सीता देवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. वहीं चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा नींबू-शरबत व पानी की व्यवस्था की गयी थी. राज्य स्तर पर आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम के जीवंत प्रसारण की व्यवस्था चलंत एलइडी वाहन के माध्यम से जनसंपर्क विभाग द्वारा की गयी थी. योग के बाद नगर भवन में विश्व संगीत दिवस के मौके पर सुगम संगीत तथा स्थानीय लोक संगीत नृत्य का प्रदर्शन किया गया. सुर संगीत ग्रुप (एग्रो पार्क) के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी. गायक मोहम्मद रागीव ने मन तेरे गीत का चुनरिया लहराएं तथा सांवरिया मन भायो रे, वहीं महिला गायत्री सबिया ने मोरा मन दर्पण कहलाए, कान्हा-कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार, गीत प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया. स्थानीय लोक कलादल ज्योति संगम संस्था दुंदुरिया के दल नायक माधुरी मिंज द्वारा आदिवासी कड़सा नृत्य की प्रस्तुति की गयी.
बसिया. विवेकानंद विद्या मंदिर बसिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. योग आचार्य रमेश ने लोगों को योग के संबंध में जानकारी दी. मौके पर एसडीओ अमर कुमार, बीडीओ विजयनाथ मिश्र, नरेश कुमार, प्रमुख विनोद भगत, मुखिया पुष्पा देवी सहित प्रखंड सह अंचलकर्मी व केजीवी के शिक्षक व छात्राएं मौजूद थे.
गुमला. एसएस प्लस टू उवि गुमला में विश्व योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व एचएम मंजूला एक्का ने किया. योग शिक्षक सुभ्रा भारती द्वारा प्रणायाम, सूर्य नमस्कार, वृक्षासन, ताड़ासन, कपालभाति व सहाभासन आदि विभिन्न प्रकार के योग का अभ्यास कराया. मौके पर साहित्यकार सह प्रधान लिपिक अजय किशोरनाथ पांडेय, महानंद झा, गंगेश झा, सुनील टोप्पो, अशोक साहू, रश्मि तिग्गा, कंचन रूपम कंडुलना, अनुपमा केरकेट्टा, सांगेन मिंज, शांता किरण जोजवार, पुष्पा सिंह, विनोद कुमार पांडेय, अर्चना कुमारी, सुधा साधना लकड़ा व विमल कुमार सहित विद्यार्थी मौजूद थे.
गुमला. डीएस होली चाइल्ड स्कूल भरदा में योग कराया गया, जिसमें कुल 300 बच्चों ने अपनी सहभागिता निभायी. मौके पर एचएम रोहित केशरी, कविता देवी, अरूण साहू, प्रमिला कुमारी, आशा देवी, सुलेखा कुमारी, रानी, किरण व अनिता सहित कई लोग मौजूद थे.
योग दिवस पर जगह-जगह कार्यक्रम
पालकोट : प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बघिमा में विश्व योग दिवस मनाया गया. विद्यालय के छात्राओं ने योग किया. मौके पर वार्डन आभा एक्का, मोहन सिंह व जेनिफा कुल्लू सहित छात्राएं व विद्यालय कर्मी मौजूद थे.
कामडारा. प्रखंड के जीएम हाई स्कूल में योग दिवस मनाया गया. योग प्रशिक्षक लालधारी साहू ने योग कराया. मौके पर बीडीओ पवन महतो, वार्डन सबिता पन्ना, बेला मिंज, पार्वती मुखियार, निशु महतो, डॉ अमित कुमार, रमेश सिंह व मकर ओहदार सहित सभी विभाग के अधिकारी, कर्मी व शिक्षक सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
चैनपुर. परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज में योग दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में पतंजलि से आये योग शिक्षक सुंदरपाल गिरी व अनिल गिरी ने विद्यार्थियों को योग करने के तरीके व उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया. मौके पर फादर पंखरासियुस केरकेट्टा, फादर इनोसेंट कुजूर, फादर सुमन बारला, फादर निकोलस सोरेंग, प्रो. एडिना एक्का, बिरसु भगत, बजरंग बली साहू, समीर मिंज, शोभा तिग्गा, संजय, रूपेश, रोहित व कृष्ण मोहन मिश्र सहित विद्यार्थी मौजूद थे.
जारी. प्रखंड के कई सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में योग का आयोजन किया गया. प्रखंड के सभागार में प्रखंडकर्मी व थाना के जवानों ने योग किया. मौके पर बीडीओ प्रवीण केरकेट्टा, थानेदार अरविंद कुमार, एसआइ राकेश कुमार दुबे, नंदकिशोर नंद, सभी प्रखंडकर्मी व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें