26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गुमला : पुलिस को उड़ाने की योजना फेल, बनालात जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

दुर्जय पासवान, गुमला प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा गुमला पुलिस व सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने की योजना फेल हो गयी. नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये विस्फोटक पुलिस ने बरामद कर ली है. नक्सली गुमला जिला के बिशुनपुर थाना क्षेत्र स्थित बनालात गांव के बीहड़ जंगल में विस्फोटक छिपाकर रखे हुए थे. नक्सलियों की […]

दुर्जय पासवान, गुमला

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा गुमला पुलिस व सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने की योजना फेल हो गयी. नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये विस्फोटक पुलिस ने बरामद कर ली है. नक्सली गुमला जिला के बिशुनपुर थाना क्षेत्र स्थित बनालात गांव के बीहड़ जंगल में विस्फोटक छिपाकर रखे हुए थे. नक्सलियों की मंशा इलाके में पुलिस के घुसने पर क्षति पहुंचाने की थी.

उससे पहले गुमला एसपी को इसकी गुप्त सूचना मिल गयी और तुरंत एक पुलिस टीम का गठन कर जंगल में छिपाकर रखे गये विस्फोटक को बरामद कर लिया गया. बरामद विस्फोटकों में कंटेनर, इलेक्ट्रीक डेटोनेटर 29 पीस, नन इलेक्ट्रीक डेटोनेटर एक पीस, सेफ्टी फ्यूल चार फीट, अमोनियम नाइट्रेट चार किलो, जिलेटिन स्टीक 10 पीस सहित अन्य सामग्री हैं.

एसपी अंशुमान कुमार ने बताया कि पुलिस को जैसे ही नक्सलियों द्वारा विस्फोटक छिपाकर रखे जाने की सूचना मिली. तुरंत पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसमें गुमला जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ-158 बटालियन व बिशुनपुर की सैट टीम थी.

पुलिस टीम सर्च ऑपरेशन चलाते हुए जंगल में घुसी. इसके बाद जिस स्थान पर विस्फोटक रखा हुआ था. उस इलाके की घेराबंदी कर विस्फोटक बरामद की. साथ ही नक्सलियों की भी तलाश की गयी. परंतु नक्सली नहीं मिले.

पहले भी मिल चुकी है विस्फोटक

बिशुनपुर इलाका नक्सलियों का सेफ जोन रहा है. पूर्व में इस क्षेत्र में पुलिस के घुसने पर नक्सली क्षति पहुंचाते आये हैं. कई बार नक्सलियों को इस क्षेत्र में पुलिस के खिलाफ बड़ी सफलता मिल चुकी है. लेकिन डेढ़ साल पहले माओवादी कमांडर नकुल यादव व मदन यादव के सरेंडर करने के बाद इस क्षेत्र से कुछ हद तक नक्सल घटनाएं कम हुई है.

लेकिन अभी भी नक्सली कभी-कभार इस क्षेत्र में घूमते नजर आये हैं. साथ ही नक्सलियों ने कई स्थानों पर विस्फोटक भी छिपाकर रखे हुए हैं. जिसे अब सुरक्षा बल गुप्त सूचनाओं पर बरामद कर नक्सलियों की कमर पूरी तरह तोड़ने में लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें