31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चेहल्लुम पर निकला जुलूस, नारा ए तकबीर, अल्लाह हू अकबर के नारों से गूंजा गुमला

दुर्जय पासवान, गुमला इस्लाम जिंदाबाद, नारा ए तकबीर, अल्लाह हू अकबर.. के नारों के बीच रविवार को गुमला शहर में चेहल्लुम पर्व पर भव्य जुलूस निकाला गया. पर्व को लेकर मुसलिम भाइयों में उत्साह चरम पर था. इस बार जुलूस में देशभक्ति गीत के धुन बजे. चेहल्लुम जुलूस में विशेष रूप से हिंदु-मुसलिम एकता को […]

दुर्जय पासवान, गुमला

इस्लाम जिंदाबाद, नारा ए तकबीर, अल्लाह हू अकबर.. के नारों के बीच रविवार को गुमला शहर में चेहल्लुम पर्व पर भव्य जुलूस निकाला गया. पर्व को लेकर मुसलिम भाइयों में उत्साह चरम पर था. इस बार जुलूस में देशभक्ति गीत के धुन बजे. चेहल्लुम जुलूस में विशेष रूप से हिंदु-मुसलिम एकता को मजबूत करने वाला नजारा भी दिखा. चेहल्लुम का जुलूस दिन के दो बजे से शुरू हुआ, जो शहर के आजाद बस्ती, इस्लामपुर, हुसैन नगर, बाबर गली, थाना रोड, अंबेदकर नगर, खड़िया पाड़ा, चांदनी चौक, बाजार टांड, सिसई रोड, टावर चौक से होकर गुजरा.

इसके बाद जुलूस बाजार टांड़ से होते हुए सिसई रोड गांधी नगर मोड़ तक गया. जहां से पुन: सिसई रोड होते हुए टावर चौक, थाना रोड, लोहरदगा रोड, महावीर चौक, मेन रोड होते हुए टावर चौक में संपन्न हुआ. जुलूस में शामिल युवक तलवार, भाला, लाठी भांजते चल रहे थे. सभी उम्र के लोगों ने तलवारबाजी का हुनर दिखाया. अखाड़ा के सदस्य शहर में जगह-जगह रुक-रुककर करतब दिखाये जा रहे थे.

जुलूस में 12 अखाड़ा के लोग शामिल थे. कई अखाड़े के लोग आकर्षक वस्त्र पहने हुए थे, जो जुलूस की शोभा बढ़ा रही थी. अंजुमन के सचिव खुर्शीद आलम ने बताया कि गुमला शहर में अंजुमन इस्लामियां गुमला के मुहर्रम सेंट्रल कमिटि के अध्यक्ष आरिफ आलम की अध्यक्षता में यादे हुसैन में चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया. जिसमें तीन बजे टावर चौक में जिला प्रशासन, समाज सेवियों, पुलिस प्रशासन, अंजुमन के कार्यकारिणी सदस्य, पंचायतों के सदर, सचिव व मुख्य अतिथि झामुमो नेतत्री सरोज लकड़ा की पगड़ी पोशी की गयी.

उसके बाद 10 अखाड़ों फाइटर क्लब, हुसैन नगर, अली बाग, आजाद बस्ती, रजा कॉलोनी, इस्लामपुर, मुस्लिम यूथ कमेटि, थाना रोड, ध्वताल क्लब, सिसई रोड के अखाड़े शहर के विभिन मार्गों से होते हुए शानदार जुलूस निकाला. जुलूस का संचालन उस्ताद कल्लन, मुस्लिम खान, इबरार खान, अलीम राटा ने की सभी जगह अंजुमन के सचिव खुर्शीद आलम मॉनीटिरिंग करते रहे.

पगड़ी पोशी में दिखी भाईचारगी

चेहल्लुम पर्व पर टावर चौक के समीप अंजुमन इस्लामियां द्वारा सभी का स्वागत करते हुए पगड़ीपोशी की गयी. पगड़ी पोशी की रश्म अंजुमन सदर इरशाद बबलू की सरपरस्ती में किया गया. मौके पर सरोज हेमरोम, अंजुमन सचिव खुर्शीद आलम, मोहम्मद मिन्हाजुद्दीन, मुसाफिर खान, मोहम्मद इम्तेयाज मिनी, आफताब चौधरी, शकील राजा, शमीम खान, ग्यास सलमानी, महमूद, कलन, जब्बार रिजवी, मुस्तफा कुरैशी, मोहम्मद मेराज, आजाद खान, मोहम्मद अलीम, मुस्लिम खान, अनवर खान, महफूज, इबरार खान, कलन अंसारी, शमीम खान, मकसूद आलम, टिंकू, अशरफ, सेंट्रल कमेटी के अध्यक्ष आरिफ आलम, सचिव बबलू रब्बानी, मोहम्मद हसन, कल्याण उस्ताद, मुस्तकीम खान, अलीम राठौर, मोहम्मद इबरार, गयास अली, कल्याण अंसारी, महफूज आलम, मोहम्मद अनवर, शोएब आलम, राजू कुरैशी, मकसूद आलम, शाहजहां अंसारी, मोहम्मद इस्लाम, जहीर खान, अब्दुल जब्बार, कलाम राय, आजाद बस्ती गुमला के मेंबर और ओहदेदार मो इमरान, मो फैज़ान, मो आफताब, मोहम्मद सद्दाम हुसैन, नेता मो नदीम, मो बारीक, मो कैश, बिट्टू, मो सुवेब सहित कई लोग थे.

चेंबर ने जुलूस का किया स्वागत

चेंबर ऑफ कामर्स ने सिसई रोड के समीप स्टॉल लगाकर चेहल्लुम जुलूस का स्वागत किया. सभी को माला पहनाया गया. साथ ही चॉकलेट का वितरण किया गया. मौके पर अध्यक्ष हिमांशु केशरी, सचिव राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष अनिल श्वेता, निर्मल कुमार, पवन अग्रवाल, सरजू प्रसाद, दीपक गुप्ता, गोविंद पटेल, सोनू देवी सहित कई लोग थे. वहीं, कांग्रेस ने भी टावर चौक के पास स्टॉल लगाया और जुलूस का स्वागत किया. मौके पर अमृता भगत, मोख्तार, फिरोज आलम सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें