34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

गुमला में कैंसर के खिलाफ निकाली गयी जागरूकता रैली, शनिवार को लगेगा जांच शिविर

गुमला : झारखंड के गुमला में मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा गुमला द्वारा शुक्रवार को कैंसर जागृति अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी. इस रैली के जरिये शहरी क्षेत्र के विभिन्न रास्तों पर कैंसर के खिलाफ लोगों को जागरूक किया. साथ ही, मारवाड़ी युवा मंच की ओर से शनिवार को आयोजित नि:शुल्क कैंसर जांच […]

गुमला : झारखंड के गुमला में मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा गुमला द्वारा शुक्रवार को कैंसर जागृति अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी. इस रैली के जरिये शहरी क्षेत्र के विभिन्न रास्तों पर कैंसर के खिलाफ लोगों को जागरूक किया. साथ ही, मारवाड़ी युवा मंच की ओर से शनिवार को आयोजित नि:शुल्क कैंसर जांच के लिए अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर जांच कराने की अपील की गयी.

इसे भी पढ़ें : रांची : कांके में कैंसर अस्पताल के लिए टाटा को मिली 23.5 एकड़ जमीन, जानिए कैबिनेट के अन्य फैसलों के बारे में

मारवाड़ी युवा मंच की ओर से कैंसर के खिलाफ रैली की शुरुआत गुमला जिले के उपायुक्त (डीसी) शशि रंजन ने किया. उन्होंने प्रेरणा शाखा की ओर आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए स्थानीय निवासियों से इस गंभीर रोग की जांच कराने की अपील भी की. प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष रेणु साबू और सचिव रूपा साबू ने कहा कि नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन गुमला शहर के लोहरदगा रोड स्थित माहेश्वरी भवन में शनिवार सुबह नौ बजे से किया जायेगा.

संस्था के इन दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि कैंसर होने के मुख्य सात कारण है. इनमें मुंह में लगातार छाले रहना, निगलने में कठिनाई होना, शरीर में कहीं गांठ होना, अचानक वजन कम होना, पिरियडस में तकलीफ होना, बहुत ज्यादा थकान लगना, कफ और सीने में लगातार दर्द होना आदि शामिल है. संस्था की अध्यक्ष रेणू साबू ने कहा कि हमारी शाखा में कैंसर की जांच के लिए कम से कम पांच प्रकार की सुविधा उपलब्ध है. इनमें मेमोग्राफी, पेय स्मीयर, सीए125 टेस्ट, एक्सरे, ओरल हेड एंड एक्जामिनेशन आदि शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि गुमला जिले में इस गंभीर बीमारी के खिलाफ पहली बार इस प्रकार के इंतजामात किये गये हैं. उन्होंने बताया कि इस शिविर में दिल्ली से डॉक्टरों की टीम आमंत्रित किया गया है. इसमें पांच डॉक्टर और एक नर्स शामिल रहेंगे. रैली में रंजीता पोददार, गायत्री शमाद्व निशांत अग्रवाल, रौनक पांडेय, अनिकेत कुमार, सरोज मंत्री, रिया साबू, रेनु साबू, शिल्पा अग्रवाल, अंबिका अग्रवाल, वीणा अग्रवाल, श्वेता मंत्री सहित सभी सदस्य मौजूद रहे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें