27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

लायंस क्लब ने फ्री डेंटल एंड हेल्थ चेकअप में बच्चों को किया जागरूक

गोपालगंज : लायंस क्लब गोपालगंज के तत्वावधान में शहर के डॉ नंदी ग्रेस इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में बच्चों का फ्री डेंटल एंड हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें 307 बच्चों के दांतों का परीक्षण कर उनका इलाज किया गया. डॉ रिजु सिंह मैक्सीलो फेसिअल सर्जन, डॉ अक्षय विज दांत और जेनरल […]

गोपालगंज : लायंस क्लब गोपालगंज के तत्वावधान में शहर के डॉ नंदी ग्रेस इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में बच्चों का फ्री डेंटल एंड हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें 307 बच्चों के दांतों का परीक्षण कर उनका इलाज किया गया. डॉ रिजु सिंह मैक्सीलो फेसिअल सर्जन, डॉ अक्षय विज दांत और जेनरल चिकित्सक ने इलाज किया. प्रति माह इस प्रकार का फ्री कैंप का आयोजन इस विद्यालय के अलावा सभी प्रखंडों में भी करने का निर्णय लिया गया.

फरहान, मांडवी, रौशन, सोनाक्षी, नंदिनी, रेहान, सबा, मारिया, प्रिंस, साद, सोहैल, राजविनी, परी, रीतिका, संजीदा, कामिनी, आराध्या, अनन्या, आतिफ़, आयात, हरेराम, अभिषेक, आदि बच्चे लाभान्वित हुए. इसके अतिरिक्त बच्चों के अभिभावक और माता पिता की भी चिकित्सा करायी गयी. लायंस क्लब की अध्यक्ष लायन डॉ एलोरा नंदी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम क्लब के द्वारा लगातार विभिन्न स्थानों पर कराया जायेगा. अब लायंस क्लब, गोपालगंज मधुमेह, नेत्र, कैंसर , सांस संबंधी बीमारियां, वृद्धावस्था की बीमारियों पर काम करेगा.
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष शशि बी गुप्ता, लायन कृष्णा कांत गुप्ता, लायन संजीव कुमार पिंकी, लायन संजय तिवारी, लायन एनके पंकज, सचिव राजीव सिंह, कोषाध्यक्ष लायन डॉ आशीष तिवारी, लायन राजेश प्रसाद, लायन तुषार पंकज आदि उपस्थित थे. इसके अलावा विद्यालय के शिक्षक दीपिका , स्वाति, संगीता, प्रेरणा, प्रीति, नेहा, प्रगति, बृज, अरुण, ज्योति आदि ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें