39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

थावे की धतिवना पंचायत में 42 लाख राशि लेकर आपूर्तिकर्ता हुआ फरार

गोपालगंज : थावे प्रखंड की धतिवना पंचायत में मुख्यमंत्री नल जल योजना में 42 लाख रुपये अग्रिम राशि लेकर चार आपूर्तिकर्ता फरार हो गये हैं. इसके कारण योजना आज तक पूरी नहीं हो सकी. इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने चारों आपूर्तिकर्ताओं के अलावा वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष सचिव के […]

गोपालगंज : थावे प्रखंड की धतिवना पंचायत में मुख्यमंत्री नल जल योजना में 42 लाख रुपये अग्रिम राशि लेकर चार आपूर्तिकर्ता फरार हो गये हैं. इसके कारण योजना आज तक पूरी नहीं हो सकी. इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने चारों आपूर्तिकर्ताओं के अलावा वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष सचिव के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.

साथ ही मुखिया और पंचायत सचिव की संलिप्तता को ध्यान में रखते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई का प्रस्ताव 15 दिनों के भीतर थावे के बीडीओ से तलब किया गया है.डीएम की कार्रवाई से इस घोटाले में लिप्त लोगों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं. थावे प्रखंड में घोटाला उजागर होते ही हड़कंप मच गया है. डीएम के आदेश के बाद थावे प्रखंड की धतिवना पंचायत की जांच 25 फरवरी को बीडीओ ने की थी.
पेयजल, सात निश्चय योजना की जांच की गयी. इस दौरान पंचायत की मुखिया ललिता देवी ने बताया कि छह वार्डों में नल जल योजना की राशि एडवांस लेकर आपूर्तिकर्ता फरार हैं. जबकि, नियमानुसार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अग्रिम देने का कोई प्रावधान नहीं है. अ
ग्रिम प्रदान करना सरकारी राशि का गबन है.डीएम अनिमेष कुमार पराशर की मानें तो मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पंचायती राज अधिनियम के तहत वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति को काम पूरा करना था. इनके द्वारा बगैर काम किये राशि का अग्रिम भुगतान किया गया है.
इस मामले में पंचायत सचिव तथा मुखिया की संलिप्तता से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है. इसलिए बीडीओ को निर्देशित किया गया है कि वे इनकी भूमिका की जांच कर इन पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें