32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पटना में हुई सगाई पर फुलवरिया में बंटी मिठाई

पटना से फुलवरिया तक सगाई का हो रहा था वीडियो टेलीकास्ट सगाई के बाद लालू प्रसाद के परिजनों ने फुलवरिया में रखा बड़ा भंडारा फुलवरिया : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे सह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की सगाई को लेकर उनके पैतृक गांव फुलवरिया में जश्न का माहौल रहा सगाई का […]

पटना से फुलवरिया तक सगाई का हो रहा था वीडियो टेलीकास्ट

सगाई के बाद लालू प्रसाद के परिजनों ने फुलवरिया में रखा बड़ा भंडारा
फुलवरिया : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे सह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की सगाई को लेकर उनके पैतृक गांव फुलवरिया में जश्न का माहौल रहा सगाई का पटना से फुलवरिया तक मोबाइल द्वारा वीडियो टेलीकास्ट किया जा रहा था. सगाई होते ही फुलवरिया में स्थित राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पैतृक आवास से मिठाइयां बांटना शुरू हो गया. राजद सुप्रीमो के परिजन लवकुश यादव, दीपक यादव प्रकाश यादव, मुकेश कुमार, अरुण यादव ने सगाई को लेकर मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया. लालू प्रसाद यादव के परिजनों ने बताया कि आज फुलवरिया के लाल तेज प्रताप यादव के सगाई पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद राय की पुत्री ऐश्वर्या राय के साथ हुई है. सगाई समारोह में फुलवरिया से काफी संख्या में लोग गये हुए हैं जहां से मोबाइल टेलीकास्ट वीडियो किया जा रहा था.
साथ ही परिजनों ने कहा कि सगाई पटना में हुई लेकिन फुलवरिया में आज जश्न का माहौल है. इसको लेकर लालू प्रसाद के परिजन दीपक यादव, प्रकाश यादव ने एक बड़ा भंडारा रखा. इसमें सैकड़ों लोगों ने आकर भोजन किया और एक-दूसरे को सगाई की बधाइयां दी. परिजनों ने कहा कि 12 मई को शादी के बंधन में भाई तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय बंधेंगे. दोनों की शादी की घोषणा पहले ही आधिकारिक रूप से कर दी गयी है तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी की तैयारियां भी पिछले कुछ समय से लगातार चल रही हैं. लालू प्रसाद और राबड़ी देवी की सभी बेटियां सगाई में शामिल होने के लिए पटना पहुंची हुई हैं. सगाई समारोह पटना के होटल मौर्या में दोपहर दो बजे से शुरू हो गया. फुलवरिया के लाल लालू प्रसाद चारा घोटाले के मामले में जेल में बंद होने के कारण अपने बेटे की सगाई में नहीं शामिल हो पाये. लालू प्रसाद का फिलहाल दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है. तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की सगाई में दोनों परिवारों के खास करीबियों को बुलाया गया है. सगाई में करीब 200 लोग शामिल हुए. लालू के परिजनों ने कहा कि शादी पटना के वेटनरी कॉलेज से होगी, जहां सभी मेहमानों को बुलाया जायेगा. इसमें फुलवरिया से सैकड़ों लोग शादी में शिरकत करेंगे. प्रकाश यादव ने कहा की 16 अप्रैल को ही तेज प्रताप भैया ने अपना 29वां जन्मदिन मनाया है और जन्मदिन के दौरान सभी लोगों की मौजूदगी में तेज प्रताप भैया ने यह कहा था कि ऐश्वर्या के रूप में उन्हें सबसे अच्छा बर्थ डे गिफ्ट मिला है. लालू के बड़े भाई स्वर्गीय मंगरु यादव के बड़े पुत्र रामानंद यादव ने कहा कि चाचा लालू प्रसाद और चाची राबड़ी देवी की होने वाली बहू ऐश्वर्या राय की शादी पटना में हाेगी लेकिन फुलवरिया में आज सगाई के दिन से ही जश्न का माहौल बरकरार रहेगा. सगाई के बाद फुलवरिया के लाल तेज प्रताप यादव और बहू ऐश्वर्या राय के लिए दादी मरछियां देवी से परिजनों ने दीर्घायु के लिए उनके प्रतिमाओं पर पूजा अर्चना करने के बाद आशीर्वाद मांगा.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें