25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जमीन का ब्योरा नहीं देने वाले 25 एचएम से डीईओ का जवाब-तलब

लोकायुक्त कार्यालय में लंबित है परिवाद का निबटारा गोपालगंज : जमीन का ब्योरा नहीं देने वाले 25 हेडमास्टरों से जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जवाब-तलब किया गया है. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के द्वारा बार-बार स्मार पत्र दिये जाने के बाद भी निर्धारित प्रपत्र में माध्यमिक एवं उच्चर माध्यमिक विद्यालयों के हेडमास्टरों के द्वारा विद्यालय […]

लोकायुक्त कार्यालय में लंबित है परिवाद का निबटारा

गोपालगंज : जमीन का ब्योरा नहीं देने वाले 25 हेडमास्टरों से जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जवाब-तलब किया गया है. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के द्वारा बार-बार स्मार पत्र दिये जाने के बाद भी निर्धारित प्रपत्र में माध्यमिक एवं उच्चर माध्यमिक विद्यालयों के हेडमास्टरों के द्वारा विद्यालय की जमीन से संबंधित अभिलेखों की वास्तविक स्थिति उपलब्ध नहीं करायी गयी है, जिसके कारण लोकायुक्त कार्यालय में वर्ष 2010 से ही परिवाद लंबित हैं.
जिनके निबटारे को लेकर हेडमास्टरों से बार-बार प्रतिवेदन की मांग की गयी, लेकिन रिपोर्ट उपलब्ध नहीं करायी गयी. इस स्थिति को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने हेडमास्टरों से जवाब-तलब करते हुए स्पष्ट मंतव्य के साथ रिपोर्ट देने का सख्त निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि अब तक रिपोर्ट नहीं देना आदेश की अवहेलना एवं कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही व स्वेछाचारिता का परिचायक है. इस स्थिति में पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अंदर हेडमास्टर विद्यालय की जमीन से संबंधित प्रतिवेदन मुहैया नहीं कराते हैं तो बाध्य होकर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए हेडमास्टर स्वयं जिम्मेदार माने जायेंगे.
इन विद्यालयों के हेडमास्टर से हुआ जवाब-तलब
बरौली प्रखंड-उच्च विद्यालय लरौली, नारायण सर्वोदय उच्च विद्यालय सदौवा, बैकुंठपुर प्रखंड-केएन शर्मा उच्च विद्यालय फैजुल्लाहपुर, उच्च विद्यालय रेवतिथ, कुचायकोट प्रखंड – उच्च विद्यालय सोनहुला, कटेया प्रखंड – जीए उच्च विद्यालय कटेया, कन्या उच्च विद्यालय कटेया, ज्ञानेश्वरी उच्च विद्यालय गौरा, बचन मिश्र उच्च विद्यालय बगही, मांझा प्रखंड- उच्च विद्यालय धर्मपरसा, डीजी उच्च विद्यालय डुमरिया, अब्दुल गफूर प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय अमैठी, सिधवलिया प्रखंड-धर्मदेव उच्च विद्यालय शेर, उच्च विद्यालय शाहपुर सिधवलिया, राम मनोहर लोहिया उच्च विद्यालय महम्मपुर टेकनिवास, विजयीपुर प्रखंड – को-आॅपरेटिव उच्च विद्यालय अहियापुर, हथुआ प्रखंड – उच्च विद्यालय कुशौंधी, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय हथुआ, भोरे प्रखंड – श्रीबद्री नारायण स्मारक उच्च विद्यालय कोरेया, राज नारायण स्मारक प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, उचकागांव प्रखंड – जयराम प्रसाद तिवारी उच्च विद्यालय दहिभाता, माया छोटा उच्च विद्यालय उचकागांव, उच्च विद्यालय साखे रामदास, फुलवरिया प्रखंड – पंचायत उच्च विद्यालय मिश्र बतरहा, गोपालगंज प्रखंड – एसएस बालिका उच्च विद्यालय गोपालगंज के हेडमास्टर से जवाब-तलब किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें