31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

362 लोक शिकायतें लंबित, डीएम का चढ़ा पारा

पहल . विभागों की बैठक में सात दिनों में निस्तारण के लिए दिया गया अल्टीमेटम डीएम ने अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी सीएम की प्रस्तावित यात्रा को लेकर सभी विभागों को दिये गये निर्देश गोपालगंज : लोक शिकायत के लंबित मामलों को 15 दिनों में निबटाये जाने का निर्देश डीएम के द्वारा सभी पदाधिकारियों को […]

पहल . विभागों की बैठक में सात दिनों में निस्तारण के लिए दिया गया अल्टीमेटम

डीएम ने अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी
सीएम की प्रस्तावित यात्रा को लेकर सभी विभागों को दिये गये निर्देश
गोपालगंज : लोक शिकायत के लंबित मामलों को 15 दिनों में निबटाये जाने का निर्देश डीएम के द्वारा सभी पदाधिकारियों को दिया गया. समाहरणालय के सभा कक्ष में लोक शिकायत के कार्यों की मासिक समीक्षा डीएम राहुल कुमार के द्वारा किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व के पारित वैसे आदेश जिसमें लोक प्राधिकार को कार्रवाई करते हुए मामले का निष्पादन किये जाने का निर्देश दिया गया था. वैसे मामले अब भी प्रखंड, अंचल एवं थाना स्तर पर लंबित है. जिस मामले का हर हाल में 15 दिनों के अंदर निबटारा किया जाना सुनिश्चित किया जाये. समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय के 71 मामले लंबित है.
वही हथुआ अनुमंडलीय लोक शिकायत कार्यालय के 144 एवं गोपालगंज अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय के 147 आदेश अब भी निष्पादन के लिये लंबित है. जिसे हर हाल में निष्पादन किये जाने का निर्देश डीएम के द्वारा दिया गया, वही जिला एवं अनुमंडलीय लोक शिकायत के द्वारा लोक प्राधिकार को नोटिस दिये जाने के बाद भी लोक प्राधिकार के अधिकारी सुनवाई में उपस्थिति नहीं होते है. जिसके कारण मामले का निष्पादन नहीं हो पाता है और मामला लंबित मामलों की श्रेणी में चला जाता है. ऐसे मामलों में डीएम के द्वारा सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष को सख्त चेतावनी दी गयी कि हर हाल में सुनवाई के दौरान उपस्थित हो, ताकि मामले के निष्पादन में तेजी लायी जा सके. बैठक में पुलिस कप्तान मृत्युंजय कुमार चौधरी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डाॅ शिव नारायण सिंह, उपविकास आयुक्त दयानंद मिश्र, स्थापना उपसमाहर्ता भूपेंद्र प्रसाद यादव, अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, गोपालगंज अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धनंजय कुमार, हथुआ लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अभयेंद्र मोहन सिंह सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें