25.1 C
Ranchi
Tuesday, March 19, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

NH-28 पर ट्रैक्टर और फॉर्च्यूनर में टक्कर, फॉर्च्यूनर सवारों ने ट्रैक्टर चालक को गाड़ी के साथ जिंदा जलाया, पुलिस का इनकार

गोपालगंज / बरौली : एनएच-28 पर ट्रैक्टर और फॉर्च्यूनर गाड़ी की शनिवार की अहले सुबह टक्कर हो गयी. इसके बाद फॉर्च्यूनर सवार लोगों ने ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर सहित जिंदा जला दिया और फॉर्च्यूनर छोड़कर उस पर सवार लोग भाग निकले. हालांकि, इस संबंध में पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर चालक को जिंदा जलाये […]

गोपालगंज / बरौली : एनएच-28 पर ट्रैक्टर और फॉर्च्यूनर गाड़ी की शनिवार की अहले सुबह टक्कर हो गयी. इसके बाद फॉर्च्यूनर सवार लोगों ने ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर सहित जिंदा जला दिया और फॉर्च्यूनर छोड़कर उस पर सवार लोग भाग निकले. हालांकि, इस संबंध में पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर चालक को जिंदा जलाये जाने की घटना गलत है. ट्रैक्टर पलट जाने से आग लग गयी, जिससे चालक की मौत हो गयी.

यह भी पढ़ें :हाथों में मेहंदी रचने से पहले ही उठी अर्थी, शादी के जोड़े में देखने का सपना रह गया अधूरा, …जानें क्या है मामला?

यह भी पढ़ें :साले की बरात का न्योता नहीं मिलने पर दामाद ने ससुराल में लगायी आग, महिलाओं को जिंदा जलाने का किया प्रयास

जानकारी के मुताबिक, शनिवार की अहले सुबह करीब दो बजे मोहम्मदपुर के भीम पुरवा गांव निवासी चालक मनीष कुमार सिंह अपना ट्रैक्टर लेकर गोपालगंज से गन्ना गिराकर वापस आ रहा था. इसी बीच देवापुर के सामने देवापुर एनएच-28 पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर एक फॉर्च्यूनर गाड़ी से टकरा गया. ग्रामीणों ने बताया कि इंसानियत को शर्मसार करते हुए फॉर्च्यूनर सवार लोगों ने मनीष को ट्रैक्टर सहित जिंदा जला दिया. बाद में स्थानीय चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद बरौली थाना प्रभारी राकेश शर्मा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मनीष को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया. इस घटना के बाद डीएसपी विनय तिवारी, बरौली के बीडीओ डॉक्टर संजय और मोहम्मदपुर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. ट्रैक्टर के संबंध में बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर मालिक अब्दुल्लाह साईं मोहम्मदपुर की डुमरिया के पास के रहनेवाले हैं. इनके ट्रैक्टर पर ही गन्ना लादकर मनीष सासामुसा शुगर मिल गया था. गन्ना गिराकर वापस घर लौटने के दौरान यह घटना घटित हुई है.

यह भी पढ़ें :माेकामा उत्तर रक्षा गृह से फरार हुई सात लड़कियों के मामले पर बोले जिलाधिकारी, कहा…

यह भी पढ़ें :वैशाली के आरक्षी अधीक्षक के चालक और बेटे पर तेजाब से हमला, घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल, जांच में जुटी पुलिस

घटना के संबंध में बरौली के थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि यह गलत बतायी जा रही है कि ट्रैक्टर चालक को जिंदा जलाया गया है. सही बात है कि ट्रैक्टर के पलट जाने से ट्रैक्टर में आग लग गयी, जिससे ट्रैक्टर चालक दब गया और आग लगने के कारण जलकर घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, फॉर्च्यूनर गाड़ी का नंबर सर्च किये जाने पर मुजफ्फरपुर के सरफराज का बताया जा रहा है. पुलिस अभी तक फॉर्च्यूनर पर सवार लोगों और फॉर्च्यूनर मालिक की तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़ें :कैमूर : बच्चों के एकदूसरे के चिढ़ाने पर बढ़ा विवाद, खूनी संघर्ष में 10 लोग घायल

यह भी पढ़ें :सिक्युरिटी गार्ड ने किया ऐसा काम कि शहर में होने लगी उसकी ईमानदारी की चर्चा, …जानें क्या है मामला?

उठ रहे सवाल

एक ओर जहां ग्रामीण बता रहे हैं कि फॉर्च्यूनर गाड़ी पर सवार लोगों ने ट्रैक्टर चालक को जिंदा जला दिया है, वहीं पुलिस का कहना है कि टक्कर के बाद ट्रैक्टर के पलट जाने से चालक दब गया और आग लगने से उसकी जल कर मौत हो गयी. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि अगर टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर पलट गया, तो फॉर्च्यूनर पर सवार लोग क्यों फरार हो गये? फॉर्च्यूनर पर सवार लोग अपनी गाड़ी को मौके पर ही छोड़ कर क्यों भाग गये? पुलिस अभी जांच में जुटी है, लेकिन ग्रामीणों के बीच उठ रहे सवालों के जवाब पुलिस को तलाशने होंगे.यह भी पढ़ें :पुलवामा आतंकी हमले का साइड इफेक्ट : अरवल जिले के सात आम नागरिकों की हुई मौत, …जानें कैसे?

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें