28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आजादी महान बलिदानों की विरासत

सरिया : सरिया बागोडीह मोड़ में गुरुवार को नेताजी जागृति समिति ने नेताजी की जयंती धूमधाम से मनायी. बतौर मुख्य अतिथि बगाेदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि नेताजी ने देश को स्वतंत्र करने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. इन्होंने हक अधिकार के लिए आजीवन संघर्ष […]

सरिया : सरिया बागोडीह मोड़ में गुरुवार को नेताजी जागृति समिति ने नेताजी की जयंती धूमधाम से मनायी. बतौर मुख्य अतिथि बगाेदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि नेताजी ने देश को स्वतंत्र करने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. इन्होंने हक अधिकार के लिए आजीवन संघर्ष किया. 1943 में नेताजी तथा उनकी आजाद हिंद फौज ने भारत भूमि पर पहली बार आजादी का झंडा फहराया था.

हमारी आजादी महान बलिदानों की विरासत है. अपने स्वाधीनता आंदोलन के आदर्शों का सम्मान न केवल हमारा संवैधानिक कर्तव्य है, बल्कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे राष्ट्र नायकों के प्रति हमारी कृतज्ञ श्रद्धांजलि भी है. इस दौरान नृत्य, गीत, एकांकी व सांस्कृतिक कार्यक्रम विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने प्रस्तुत किया. साथ ही वाद विवाद व क्विज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें शिक्षक तरुण बनर्जी व पंकज अग्रवाल की अहम भूमिका रही. कार्यक्रम की अध्यक्षता मथुरा राम व संचालन अवधकिशोर पाण्डेय ने किया.

मौके पर प्रमुख रामपति प्रसाद, पंसस रामविलास पासवान, विजय सिंह, सुदामा प्रसाद राम, नंदलाल मंडल, राजू मंडल, हरिहर मंडल, बुधन मंडल, लखन महतो, देवकुमार मोदी, फागू पंडित, कृष्णा मोदी, विजय वर्मा, दिलीप रवानी, मुन्ना पांडेय, गोपालकृष्ण पांडेय, बलदेव नायक आदि उपस्थित थे.

तिसरी. स्वयंसेवी संस्था अभिव्यक्ति फाउंडेशन ने तिसरी के गांधी मैदान में चल रहे दो दिवसीय माइका महोत्सव के दूसरे दिन नेताजी की जयंती मनायी. इसकी अगुआई संस्था के सचिव कृष्कांत ने की. माल्यार्पण के बाद माइका महोत्सव कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं के बीच खेल और गीत-नृत्या प्रतियोगिता आयोजित की गयी. छात्रों ने प्रदर्शनी भी लगायी. प्रतिभागियों के बीच संस्था द्वारा पारितोषिक का वितरण किया गया. मौके पर आलोक रंजन, रूपम राय, उमेश प्रसाद, बैद्यनाथ, आशीष कुमार सिन्हा, मनोज डॉन आदि उपस्थित थे.

मधुबन. चिरकी में संचालित शिक्षा निकेतन विद्यालय के निदेशक अमित कुमार ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी. वहीं जेजे इंग्लिश स्कूल के निदेशक अरुण रजक की अगुआई में भी जयंती मनायी गयी. पालगंज के आरएन पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रेमकुमार ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. मौके पर प्रिंस दराद, अजीत सिंह, रवि बागे, सुचीता कुमारी, रोहित कुमार, अभय टोम्पो, सोनी कुमारी, काजल कुमारी, सलोनी कुमारी, रिया जैन, अभिषेक सिन्हा, रवि सिन्हा, तरुण रजक, पूनम कुमारी आदि उपस्थित थे.

राजधनवार : धनवार के मंसाडीह स्थित रेडिएंट पब्लिक स्कूल में गुरुवार को विद्यालय परिवार ने सुभाषचंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी. संचालक सच्चिदानंद कुमार ने कहा कि नेताजी सच्चे देश भक्त थे, जिन्होंने देश के लिए अपने पद की चिंता नहीं की और अपना सारा जीवन को देश के लिए समर्पित कर दिया.

स्कूल के गौतम, नीलेश, इंद्रदेव, सौरव, कन्हैया, इमरान, आशीष, छात्रा अंजलि, खुशी, पम्मी, स्वीटी, अप्सरा आदि ने भी सुभाष चंद्र की जीवन पर प्रकाश डाला. मौके पर मिथिलेश पांडेय, सरफराज अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी, उदय राणा, चक्रधर सिंह, रंजीत कुमार, मधु बर्णवाल, राजकुमार, सरिता स्वेता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें