36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पांच लाख की लकड़ी बरामद

सदर प्रखंड के बंदरकुप्पी में संचालित हो रहा था आरा मिल गिरिडीह/पीरटांड़ : सदर प्रखंड के बंदरकुप्पी में संचालित अवैध आरा मिल में वन विभाग की टीम ने शनिवार को छापेमारी की. इस दौरान लगभग पांच लाख रुपये मूल्य कीमती लकड़ी जब्त की गयी, वहीं मिल में लगी मशीन को भी उखाड़ कर टीम अपने […]

सदर प्रखंड के बंदरकुप्पी में संचालित हो रहा था आरा मिल

गिरिडीह/पीरटांड़ : सदर प्रखंड के बंदरकुप्पी में संचालित अवैध आरा मिल में वन विभाग की टीम ने शनिवार को छापेमारी की. इस दौरान लगभग पांच लाख रुपये मूल्य कीमती लकड़ी जब्त की गयी, वहीं मिल में लगी मशीन को भी उखाड़ कर टीम अपने साथ ले गयी. यह कार्रवाई डीएफओ के निर्देश पर वन क्षेत्र पदाधिकारी मुक्ति प्रकाश पन्ना के नेतृत्ववाली टीम ने की है. बताया जाता है कि डीएफओ को सूचना मिल रही थी कि बंदरकुप्पी में अवैध रूप से आरा मिल संचालित है. सूचना सत्यापन के बाद शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे वन विभाग की टीम बंदरकुप्पी पहुंची और छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान मिल में कार्यरत मजदूर व संचालक फरार हो गये.
छापेमारी टीम में शामिल कर्मी : छापेमारी टीम में वनपाल प्रमोद कुमार ठाकुर, शिवशंकर सिंह, वनरक्षी संजय महतो, संदीप मिश्रा, अभिमीत राज, प्रणव पंडित, चंदन दास, संजय कांत यादव, दीपक कुमार, जूलियस जस्टिन मुर्मू, एंथोनी हेंब्रम, रमेश टुडू, सागर विश्वकर्मा, सुधीर बेसरा, रामदेव मरांडी, अक्षय सिन्हा, दिनेश कुमार दास, मुफ्फसिल थाना से सहायक अवर निरीक्षक राजेश्वरी देवी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें