28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

तीन अवैध आरा मिल पर छापा, कई सामग्री जब्त

देवरी : वन विभाग की टीम द्वारा भेलवाघाटी थाना क्षेत्र की हरियाडीह पंचायत के पिपराटांड़ गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व गावां वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार कर रहे थे. एक घंटे तक चले छापेमारी के दौरान टीम में शामिल वनकर्मियों द्वारा तीन आरा मिल को तोड़कर क्षतिग्रस्त किया गया. हालांकि जेसीबी […]

देवरी : वन विभाग की टीम द्वारा भेलवाघाटी थाना क्षेत्र की हरियाडीह पंचायत के पिपराटांड़ गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व गावां वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार कर रहे थे. एक घंटे तक चले छापेमारी के दौरान टीम में शामिल वनकर्मियों द्वारा तीन आरा मिल को तोड़कर क्षतिग्रस्त किया गया.

हालांकि जेसीबी मशीन नहीं रहने के कारण आरा मिल को उखाड़ा नहीं जा सका. आरा मिल में रखे बसला, रौंदा, ड्रीलर, कटर मशीन, कुदाल, सड़ासी, तराजू, रैती, स्केल, हैंड ड्रीलर, हथौड़ी, रुखन, प्रकाल को जब्त कर लिया गया.
अभियान में वनपाल जितनारायण, वनरक्षी सीमोन हेंब्रम, नीरज पांडेय, रवि कुमार दास, बमशंकर वर्मा, पवन विश्वकर्मा, पवन कुमार, संजय राम, सिकंदर पासवान, पवींद्र गुप्ता, मुकेश कुमार दास आदि शामिल थे. वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान आरा मशीन को क्षतिग्रस्त कर सामग्री को जब्त कर लिया गया है.
वहीं आरा मिल के संचालक घनश्याम राणा, टुपलाल राणा, सुखदेव राणा व सुरेश राणा को चिह्नित कर लिया है. संचालकों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. किसी भी कीमत पर अवैध आरा मिल का संचालन नहीं होने दिया जायेगा. इधर वन विभाग की कार्रवाई से अवैध आरा मिल संचालकों में हड़कंप है.
लंबे अरसे से संचालित हो रहा था अवैध आरा मिल : भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के पिपराटांड़ गांव में लंबे अरसे से तीन अवैध आरा मिल का संचालन किया जा रहा था. जिसमें एक आरा मिल कंपाउंड के अंदर, दूसरा पलास की झाड़ी में तथा तीसरा खुले मैदान में संचालित किया जा रहा था.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें