29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

चेन पुलिंग में रेल कर्मचारी गिरफ्तार

हजारीबाग रोड : धनबाद रेल मंडल के अधीनस्थ चिचाकी रेलवे स्टेशन में हटिया-पटना सुपर एक्सप्रेस में चेन पुलिंग करने के आरोप में एक रेलवे कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि वीरेंद्र साव नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. वह हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन में काम करता […]

हजारीबाग रोड : धनबाद रेल मंडल के अधीनस्थ चिचाकी रेलवे स्टेशन में हटिया-पटना सुपर एक्सप्रेस में चेन पुलिंग करने के आरोप में एक रेलवे कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि वीरेंद्र साव नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. वह हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन में काम करता है.

वह अपने गांव सीवान से आ रहा था. इसी क्रम में अकारण चिचाकी रेलवे स्टेशन में उसने चेन पुलिंग कर दी, जिस कारण हटिया-पटना सुपर फास्ट एक्सप्रेस खड़ी हो गयी. रेल में कार्यरत गार्ड ने वीरेंद्र साव को पकड़ कर आरपीएफ हजारीबाग को सौप दिया है, जिसके विरुद्ध रेलवे अधिनियम की धारा 141 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

चला चेकिंग अभियान : निरीक्षक प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस में भी शनिवार की सुबह आरपीएफ कैंपिंग स्टाफ के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें अवैध रूप से यात्रा करने के आरोप में तीन व्यक्ति पकड़े गए है. उन तीनों के विरुद्ध रेलवे अधिनियम की धारा 162 के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार इन चारों व्यक्तियों को उचित कार्रवाई के लिए रेलवे दंडाधिकारी धनबाद के समक्ष प्रस्तुत किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें