38.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कोयला तस्करी के खिलाफ छापा, छह लोग गिरफ्तार

30 टन कोयला जब्त, 407 वाहन के अलावा 14 दोपहिया वाहन जब्त गिरिडीह : कोयला तस्करी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी को मिली गुप्त सूचना के बाद प्रशिक्षु आइपीएस सह मुफस्सिल थाना प्रभारी नाथू सिंह मीणा ने भदुवा पहाड़ी इलाके में छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने खंता […]

30 टन कोयला जब्त, 407 वाहन के अलावा 14 दोपहिया वाहन जब्त

गिरिडीह : कोयला तस्करी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी को मिली गुप्त सूचना के बाद प्रशिक्षु आइपीएस सह मुफस्सिल थाना प्रभारी नाथू सिंह मीणा ने भदुवा पहाड़ी इलाके में छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने खंता के पास से जमीन पर ढेर कर अलग-अलग स्थानों पर रखे करीब 30 टन कोयला जब्त किया है.
इस संबंध में प्रशिक्षु आइपीएस सह थाना प्रभारी ने सोमवार की देर शाम को मुफस्सिल थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि छापेमारी के क्रम में भदुवा पहाड़ी के पास खड़े 407 वाहन से 2 टन कोयला समेत पांच मोटरसाइकिल, तीन राजदूत व छह स्कूटर पर लदे कुल 30 टन कोयला जब्त किया गया. छापेमारी में पुअनि दशरथ जमुदा, सअनि पंकज कुमार सिंह, सअनि अशोक मंडल समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे.
मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 79/19 दिनांक 01.04.2019 धारा 379/411/414 भादवि 30(2) कोल माइंस एक्ट एवं 21/23 माइंस एंड मिनरल (डी एंड आर) एक्ट 1957 के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में 13 नामजद एवं अन्य अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. मीणा ने बताया कि 13 नामजद में से छह को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गिरफ्तार लोगों में अकदोनी कला के राजू यादव व प्रकाश यादव, बनियाडीह के दिनेश कुमार साव व महेश यादव, कोपा के मुमताज मियां एवं रोजन मियां उर्फ बेंगा मियां शामिल है. प्रेसवार्ता में पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर, सअनि अनिल उरांव, सअनि संजय कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें