31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झुंड से भटके हाथी ने मचाया उत्पात

बिरनी प्रखंड की केशोडीह पंचायत की घटना बिरनी : बिरनी प्रखंड की केशोडीह पंचायत में सोमवार की देर रात झुंड से भटके एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी रात करीब 11 बजे केशोडीह पंचायत के बराय गांव में घुसा. यहां हाथी ने बोधी मंडल की राशन दुकान में लगे शटर को क्षतिग्रस्त कर दिया. […]

बिरनी प्रखंड की केशोडीह पंचायत की घटना

बिरनी : बिरनी प्रखंड की केशोडीह पंचायत में सोमवार की देर रात झुंड से भटके एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी रात करीब 11 बजे केशोडीह पंचायत के बराय गांव में घुसा. यहां हाथी ने बोधी मंडल की राशन दुकान में लगे शटर को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसी गांव के विनोद मंडल के घर की चहारदीवारी व पूरन मंडल के मकान को तोड़ दिया. इसके बाद हाथी ने केशोडीह गांव के विजय वर्मा के मकान को तोड़ दिया और घर में रखे आलू व धान खा लिया और एक धान झाड़ने वाला मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथी के भय से ग्रामीण रात भर जगे रहे और हाथी को सरिया प्रखंड की ओर खदेड़ दिया.
घटना की जानकारी केशोडीह मुखिया प्रतिनिधि रंधीर मंडल ने बिरनी बीडीओ सह संदीप मधेशिया व वन विभाग के अधिकारियों को देकर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है. बता दें कि रविवार की रात से ही हाथी उत्पात मचा रहे हैं. रविवार की रात दस बजे जहां पीरटांड़ थाना क्षेत्र के कुम्हरलालो पंचायत के दुधनिया गांव में सालगी देवी के घर को तोड़ दिया था, वहीं सदर प्रखंड की बेरदोंगा पंचायत के तीन घरों को भी नुकसान पहुंचाया था. इसके बाद हाथी बिरनी की ओर चले गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें