26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अस्पताल की जमीन के अतिक्रमण का विरोध एसडीएम से फरियाद

हजारीबाग रोड : सरिया प्रखंड के बागोडीह गांव में अनुमंडल अस्पताल की स्वीकृति कर घेराबंदी की गयी जमीन पर कुछ ग्रामीण मकान बना रहे है़ं कुछ लोगों ने उक्त जमीन पर कटवाये गये ट्रेंच को भर दिया गया़ इसके विरोध ग्रामीणों ने एक संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन बगोदर-सरिया एसडीओ, अंचलाधिकारी सरिया, उपायुक्त गिरिडीह, उप समाहर्ता […]

हजारीबाग रोड : सरिया प्रखंड के बागोडीह गांव में अनुमंडल अस्पताल की स्वीकृति कर घेराबंदी की गयी जमीन पर कुछ ग्रामीण मकान बना रहे है़ं कुछ लोगों ने उक्त जमीन पर कटवाये गये ट्रेंच को भर दिया गया़ इसके विरोध ग्रामीणों ने एक संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन बगोदर-सरिया एसडीओ, अंचलाधिकारी सरिया, उपायुक्त गिरिडीह, उप समाहर्ता गिरिडीह व झारखंड सरकार को दिया है़
आम रास्ते का अतिक्रमण : आवेदन में कहा गया है कि बागोडीह गांव में खाता सं. 111 प्लांट नं. 1840 व 2512 की एक जमीन में हरिजनों का राहु पूजा स्थल व आम रास्ता है़ इसी जमीन पर अनुमंडल स्तर के अस्पताल की स्वीकृति दी गयी है़ इस बाबत पूर्व एसडीओ के निर्देश पर सीओ तथा थाना प्रभारी के नेतृत्व में जेसीबी मशीन से घेराबंदी कराया गया था, पर कुछ स्थानीय दबंग उक्त जमीन का अतिक्रमण कर रहे है़ं जमीन पर लगे विशाल बरगद के पेड़ को लोगों ने काट दिया़ इसे लेकर गांव के हरिजनों में आक्रोश है़
इस बाबत ग्रामीणों ने उच्चस्तरीय जांच कर अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है़ आवेदन पर विष्णु पासवान, अर्जुन पासवान, महेंद्र पासवान, रेखा देवी, धनेश्वर राम, मथुरा राम, सुरेश पासवान, पवन कुमार पासवान समेत 40 लोगों के हस्ताक्षर है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें