39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अवैध आरा मिलों में चला प्रशासन का बुलडोजर, तीन आरा मिलों को जेसीबी से किया ध्वस्त

देवरी : वन विभाग की टीम ने सोमवार को अभियान चलाकर तीन अवैध आरा मिलों को ध्वस्त कर दिया. गिरिडीह के पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी राजकुमार साह के निर्देश पर चले इस अभियान का नेतृत्व गांवा वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी शंकर पासवान कर रहे थे. तीन घंटे तक अभियान के दौरान विभाग ने सिकरूडीह, गरडीह (आरागारो) […]

देवरी : वन विभाग की टीम ने सोमवार को अभियान चलाकर तीन अवैध आरा मिलों को ध्वस्त कर दिया. गिरिडीह के पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी राजकुमार साह के निर्देश पर चले इस अभियान का नेतृत्व गांवा वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी शंकर पासवान कर रहे थे. तीन घंटे तक अभियान के दौरान विभाग ने सिकरूडीह, गरडीह (आरागारो) व मंडरो में संचालित आरा मिल को ध्वस्त कर दिया.
वन विभाग की टीम सबसे पहले सिकरूडीह गांव पहुंची. यहां पर जेशीबी मशीन लगाकर आरा मिल को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गयी. कार्रवाई के दौरान जेसीबी मशीन के माध्यम से आरा मिल को उखाड़कर कीमती लकड़ियों को जब्त कर लिया गया. इसके बाद टीम आरागारो (गरडीह) पहुंची, जहां पर आरा मील को ध्वस्त कर ट्राली व मशीन को उखाड़ कर जब्त कर लिया गया. इसके बाद टीम मंडरो पहुंची.
यहां पर आरा मिल को ध्वस्त किया गया. रेंजर शंकर पासवान ने बताया कि अवैध रूप से संचालित आरा मिल को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी रहेगी. आज तीन आरा मिल को ध्स्वत कर आरा मशीन व लकड़ी को जब्त करने की कार्रवाई की गयी है.
अगले सप्ताह अन्य अवैध आरा मिलों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी. कहा कि ध्वस्त किये गये आरा मिल के संचालक को चिह्नित किया जा रहा है. आरा मिल के संचालनक व सहयोगी के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.
टीम में देवरी के थाना प्रभारी उत्तम कुमार उपाध्याय, एएसआइ धंजीव कुमार सिंह, दंडाधिकारी पंकज कुमार, देवरी के वनपाल गौरीशंकर चौधरी, तिसरी के जितनारायण, गांवा के जयप्रकाश महतो, पिहरा के कामेश्वर शर्मा, वनरक्षी नीरज कुमार, पांडेय, रवि कुमार दास, पवन चौधरी, मनीष, जीतेंद्र, रंजन आदि शामिल थे. (
वन विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप
सोमवार को वन विभाग की टीम की कार्रवाई से अवैध आरा मिल संचालको में हड़कंप मच गया है. कई आरा संचालकों ने आरा मिल को हटाकर भूमिगत कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें