26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

516 किलाेमीटर में बनी मानव शृंखला

गया : जल जीवन हरियाली काे सफल बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर रविवार काे ह्यूमेन चेन में पूरा गया शामिल हुआ. जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडाें के मुख्य व उप मुख्य मार्गाें पर भी मानव शृंखला बनाये खड़े लाेग मिले. डीएम अभिषेक सिंह ने दावा किया है कि मानव शृंखला […]

गया : जल जीवन हरियाली काे सफल बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर रविवार काे ह्यूमेन चेन में पूरा गया शामिल हुआ. जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडाें के मुख्य व उप मुख्य मार्गाें पर भी मानव शृंखला बनाये खड़े लाेग मिले. डीएम अभिषेक सिंह ने दावा किया है कि मानव शृंखला में जिले में कुल 516 किलाेमीटर में 20 लाख एक हजार तीन साै 89 लाेग फैले थे. इनमें मुख्य मार्ग की लंबाई 170 किलाेमीटर व उप मार्ग 346 किलाेमीटर था.

मुख्य व उप मार्ग मार्ग पर 11 लाख 79 हजार 764 लाेग थे, वार्ड स्तर पर बनायी गयी शृंखला में भाग लेनेवालाें की संख्या चार लाख 96 हजार 341 थी व कक्षा एक से चार के छात्राें की कुल संख्या तीन लाख 24 हजार 284 थी.
लाख से अधिक लोगों ने मानव शृंखला में लिया जल जीवन हरियाली के लिए संकल्प
विभिन्न संगठनाें के लाेग हुए शामिल
रविवार काे दिन के साढ़े 11 बजे से 12 के बीच गांधी मैदान में कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार के अलावा आयुक्त असंगबा चुबा आआे, आइजी राकेश राठी, डीएम अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, विधायक राजीव नंदन दांगी, विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह, पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह, मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर अखाैरी अाेंकारनाथ उर्फ माेहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त सावन कुमार, सदर एसडीआे सत्येंद्र प्रसाद, भाजपा नेत्री कुमारी शाेभा सिन्हा समेत अन्य माैजूद थे. गांधी मैदान में ह्यूमेन चेन की शक्ल में भारत का नक्शा बना था. जल जीवन हरियाली की रंगाेली भी सजायी गयी थी.
इसके अलावा समाहरणालय के पास आंबेडकर पार्क के सामने जदयू जिलाध्यक्ष अलेक्जेंडर खां, भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, पूर्व युवा लाेजपा प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, भाजपा के मीडिया प्रभारी युगेश कुमार, जदयू के मीडिया प्रभारी श्रीकांत प्रसाद, के अलावा शहर के अलग-अलग जगहाें पर विभिन्न सरकारी दफ्तराें के अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूलाें के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, जीविका दीदियां, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाएं, रसाेइया, विभिन्न अस्पतालाें के डॉक्टर्स, नर्सेज, स्वासथ्य कर्मचारी, राजग गठबंधन के नेता, कार्यकर्ता, सेेंट्रल बिहार चैंबर अॉफ कॉमर्स के अधिकारी, समेत विभिन्न दुकानदार संघ के अधिकारी, कार्यकर्ता, गायत्री परिवार, स्काउट एंड गाइड, एनसीसी के कैडर सहित अन्य शामिल थे. सभी ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर ह्यूमेन चेन बनाया. इस दाैरान तख्ती लिए लाेग, जिसमें जल जीवन हरियाली, पर्यावरण की रक्षा, शराबबंदी, दहेज व बाल विवाह पर राेक के नारे लिखे थे.
मानव शृंखला: संकल्प ग्रीन बिहार बनाने का
गया. मानव शृंखला के मौके पर शहर में बड़ी संख्या में लोग जमा हुए. शहर के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बिहार ने मानव शृंखला बना कर एक मिसाल कायम किया है. लोगों ने कहा कि अब यह प्रत्येक बिहारवासी की जिम्मेदारी बनती है कि पर्यावरण का संरक्षण कर बिहार को दुनिया के सामने मिसाल के रूप में पेश करें. लोगों ने कहा कि वे सभी ग्रीन बिहार बनाने का संकल्प लेते हैं.
पर्यावरण सुरक्षित है, तो धरती पर जीवन सुरक्षित है. पर्यावरण का संरक्षण प्रत्येक की जिम्मेदारी बनती है. आज के दिन इसी का संकल्प लिया.
अंकित
वृक्ष, पौधे, पहाड़, नदी पोखर ये सब हमारे लिए प्रकृति के दिये वरदान हैं. हमें इसकी वैल्यू समझनी चाहिए. पर्यावरण का नुकसान हमारा नुकसान है.
अमन
पेड़-पौधे होंगे तो धरती पर प्रदूषण का असर कम होगा. हमें यह समझना होगा. मेरी सभी से अपील है कि अधिक से अधिक पौधे लगाएं.
संगीता
यह एक अच्छा मौका था, इस आयोजन को लेकर चल रही तैयारियों में हमने पर्यावरण के महत्व को बहुत करीब से समझा.
सोनालिका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें