By Prabhat Khabar | Updated Date: Nov 20 2019 12:14AM
श्री बंशीधर नगर : वर्तमान विधायक सह भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही ने मंगलवार को प्रखंड के कई गांवों का दौरा का जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने मकरी, चैनपुर, बीरबल, घघरी समेत सभी गांव में घूम घूमकर भाजपा के पक्ष में वोट करने का अपील की़ इस मौके पर मकरी गांव में स्थित सर्वेश्वरी समूह आश्रम स्थापित मां काली का पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद मांगा.
इस मौके पर घघरी बगीचा व बीरबल शिव स्थान के समीप नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया़ सभा को संबोधित करते हुए विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा वे लोगों से जीत का आशीर्वाद लेने आये हुए है़ं वे पांच साल में इस क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम किये है़ं इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता बसंत कुमार यादव, रामकृपाल दुबे, दयानंद भगत, राजेश जायसवाल, अरुण यादव, रामकिशोर यादव, राजेंद्र यादव, मंडल अध्यक्ष मुख्तार आलम, सांसद प्रतिनिधि सखीचंद प्रजापति आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.