34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

प्राथमिक शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस, जलायी अध्यादेश की प्रति

गढ़वा : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में गुरुवार को मशाल जुलूस निकाला गया. संघ की जिला इकाई के अध्यक्ष सुनील दुबे ने जुलूस का नेतृत्व किया. उन्होंने बताया कि संघ उत्क्रमित वेतनमान से शिक्षकों को दरकिनार किये जाने का विरोध कर रहा है. गढ़वा टाउन हॉल स्थित मैदान से शाम 5.30बजे निकाला […]

गढ़वा : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में गुरुवार को मशाल जुलूस निकाला गया. संघ की जिला इकाई के अध्यक्ष सुनील दुबे ने जुलूस का नेतृत्व किया. उन्होंने बताया कि संघ उत्क्रमित वेतनमान से शिक्षकों को दरकिनार किये जाने का विरोध कर रहा है.

गढ़वा टाउन हॉल स्थित मैदान से शाम 5.30बजे निकाला गया मशाल जुलूस इंदिरा गांधी चौक तक पहुंचा. यहां शिक्षकों ने सरकार द्वारा जारी अध्यादेश की प्रति को जला कर आक्रोश व्यक्त किया. यहां आयोजित सभा के दौरान श्री दुबे ने कहा कि सरकार सचिवालय कर्मियों को न्यूनतम वेतनमान देती है, लेकिन शिक्षकों को उनका हक देने में उसकी धड़कन रुक जाती है. राज्य में होनेवाले सारे कार्य, सफाई से पढ़ाई तक शिक्षक संपादित करते हैं, लेकिन यदि वेतनमान देने का मामला हो तो वहां सरकार मौन साध लेती है. ऐसी स्थिति में संघर्ष के
सिवाय हमारे पास और कोई रास्ता नहीं बचा है.
मशाल जुलूस में संघ के महासचिव दिलीप श्रीवास्तव, संरक्षक अरुण मेहता, कोषाध्यक्ष शैलेश कुमार तिवारी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार, उमेश शर्मा, फूलेंद्र राम, बंसीधर प्रसाद, विनोद सिंह, दिलीप कुमार चौबे, संजय दुबे, अजय कुमार चौबे, नथुनी सिंह समेत बड़ी संख्या में जिले के शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें