24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

भारत पर बुरी नजर रखनेवालों की खैर नहीं

रंका : केंद्र एवं राज्य की भाजपानीत सरकार सबका साथ सबका विकास के तहत काम कर रही है. इसी कड़ी में किसान से लेकर सेना तक का विकास हो रहा है. उक्त बातें विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कही. गढ़वा से निकाली गयी इस संकल्प रैली का रंका में […]

रंका : केंद्र एवं राज्य की भाजपानीत सरकार सबका साथ सबका विकास के तहत काम कर रही है. इसी कड़ी में किसान से लेकर सेना तक का विकास हो रहा है. उक्त बातें विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कही. गढ़वा से निकाली गयी इस संकल्प रैली का रंका में समापन किया गया.

इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने देश के शहीदों को नमन किया तथा कहा कि आज मोदी सरकार सेना व किसान की समस्या को लेकर गंभीर हैं. देश की तरफ बुरी नजर से देखनेवाले का पसीना छूट रहा है. पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदीजी ने सेना को खुली छूट दे दी है. पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जा रहा है. दुश्मन आंख उठा कर देख नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के प्रति गंभीर है. किसानों की आय दुगुनी करने के लिये कई पहल किये जा रहे हैं.

सभी किसानों को उनके खाता में पैसा भेजा जा रहा है. किसान उस पैसे से बीज लेकर उन्नत खेती कर सकेंगे और आमदनी बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि नौ साल में जितना विकास हुआ है वह 70 सालों में नहीं हुआ है. विशेषकर रंका प्रखंड के विकास के लिये वे रात-दिन लगे रहते हैं. आज प्रखंड के सभी गाँव जिला मुख्यालय तक जुड़ गये हैं. सभी गांवों में बिजली पहुंच गई है. किसानों को खेत में पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है कि रंका प्रखंड में कुंआ में 20-20 हजार रुपये रिश्वत लिया जा रहा है. अब बिचौलियों की खैर नहीं होगी. सभी पदाधिकारियों के खाते की जांच की जायेगी़ जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर उन्हें जेल जाना पड़ेगा. उन्होंने विजय संकल्प रैली में सभी लोगों को संकल्प लेकर मोदीजी के हाथों को मजबूत करने की अपील की. इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय कुमार चौबे, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, मौलाना मुस्लिम रजा ने भी संबोधित किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुन्ना तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन बीस सूत्री अध्यक्ष कमलेश नंदन सिंहा ने किया. इस मौके पर ओमप्रकाश तिवारी, ब्रजेश उपाध्याय, संतोष केसरी, संजय भगत, रिंकु तिवारी, मुकेश चौबे, जिप सदस्य मुरारी यादव, मंडल अध्यक्ष सूर्यनाथ राम, भुदेश्वर सिंह, सांसद प्रतिनिधि सुनिल माली, सच्चिदानंद तिवारी, उत्तम पांडेय, संजय सिन्हा, ओमप्रकाश दास आदि उपस्थित थे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें