27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष धर्मराज गिरफ्तार, जेल

बिजली विभाग के सहायक अभियंता से मारपीट करने रुपये लूटने व सरकारी दस्तावेज फाड़ने लगा था आरोपी गढ़वा-वंशीधरनगर : सिविल जज जूनियर डिवीजन जावेद ख़ान की अदालत द्वारा मारपीट करने, रुपये लूटने व सरकारी दस्तावेज फाड़ने के आरोप में शनिवार को खरौंधी प्रखंड प्रमुख सह प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष धर्मराज पासवान को जेल भेज दिया़. […]

बिजली विभाग के सहायक अभियंता से मारपीट करने रुपये लूटने व सरकारी दस्तावेज फाड़ने लगा था आरोपी

गढ़वा-वंशीधरनगर : सिविल जज जूनियर डिवीजन जावेद ख़ान की अदालत द्वारा मारपीट करने, रुपये लूटने व सरकारी दस्तावेज फाड़ने के आरोप में शनिवार को खरौंधी प्रखंड प्रमुख सह प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष धर्मराज पासवान को जेल भेज दिया़.
उल्लेखनीय है कि 14 अक्तूबर 2015 को प्रभारी सहायक विद्युत अभियंता उपेंद्र कुमार मेहता ने आपूर्ति पावर प्रमंडल नगरऊंटारी ने खरौधी थाना में कांड संख्या 89 /2015 प्राथमिकी दर्ज कराया था़. इसमें उन्होंने कहा था कि बिजली विभाग की ओर से चोरी रोकने व राजस्व उगाही के लिए वे छापामारी कर रहे थे़ इसी दौरान 13 अक्तूबर 2015 को जब वे चंदनी गांव में गये थे़.
यहां गांव के विजय कुमार मेहता, धर्मराज पासवान, सुधीर साव, लाल बहादुर बैठा आदि सभी एक राय होकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने की धमकी देने लगे़ इसी दौरान विजय कुमार मेहता एवं लाल बहादुर बैठा ने कालर पकड़कर मारपीट किया़. जबकि धर्मराज पासवान ने 1800 रुपया लूटते हुए सरकारी दस्तावेज़ फाड दिये़ इस आशय के लिखित आवेदन के आधार पर भादवि की धारा 147, 149, 341, 342, 353, 333, 379, 504, 506 में प्राथमिकी दर्ज किया गया था़.
अनुसंधान के क्रम में आरोप को सत्य पाते हुए धर्मराज पासवान के विरुद्ध न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत किया गया़ जिसके आधार पर वंशीधर पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया़. न्यायालय द्वारा अगले आदेश तक के लिए उन्हें न्यायिक हिरासत में लेते हुए गढ़वा मंडल कारा भेजदिया गया़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें