28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

करंट से मजदूर की मौत, लोगों में रोष

भंडरिया : प्रखंड मुख्यालय स्थित भीतर भंडरिया में बिजली विभाग के लापरवाही से मंगलवार को एक मजदूर की मौत हो गयी़ जानकारी के अनुसार भंडरिया निवासी हुसैनी सिंह का 40 वर्षीय पुत्र कोयली सिंह पोल खड़ा करने का कार्य कर रहे था़इसी दौरान बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आने से उसकी मौत हो गयी, […]

भंडरिया : प्रखंड मुख्यालय स्थित भीतर भंडरिया में बिजली विभाग के लापरवाही से मंगलवार को एक मजदूर की मौत हो गयी़ जानकारी के अनुसार भंडरिया निवासी हुसैनी सिंह का 40 वर्षीय पुत्र कोयली सिंह पोल खड़ा करने का कार्य कर रहे था़इसी दौरान बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आने से उसकी मौत हो गयी, जबकि एक मजूदर संजय मांझी घायल हो गया़
विदित हो कि बिजली विभाग का पोल जक्सन कंपनी द्वारा खड़ा किया जा रहा था. जिसमें ट्रैक्टर द्वारा गड्ढा खोदकर मजदूर की सहायता से पोल खड़ा किया जा रहा था़ इस कार्य में कंपनी द्वारा भारी लापरवाही बरतते हुए बिना मेन लाइन का बिजली सप्लाई काटे पुराने पोल के पास ही नया पोल खड़ा किया जा रहा था.
पोल खड़ा करने के दौरान ट्रैक्टर से जुड़ा पोल 11000 वोल्ट के संपर्क में आ गया, जिसे पकड़े हुए मजदूर कोयली सिंह का बिजली करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक के तीन पुत्री व एक पुत्र है और सभी छोटे-छोटे हैं. घटना से पूरे परिवार में शोक व्याप्त है. घटना के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया़ घटना से क्षेत्र की जनता में आक्रोश है.
घटना के बाद सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जुटकर लापरवाही के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर थाना प्रभारी जयराम प्रसाद पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया और हरसंभव सहायता करने का आश्वासन देते हुए कानूनी कार्यवाही की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें