28.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

प्लस टू उवि के परिसर में 27 जोड़ों ने िलए सात फेरे, खायी कसमें

सामाजिक कार्यकर्ताओं में आयोजन को लेकर दिखा उत्साह वंशीधर नगर : स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को आदर्श विवाह आयोजन समिति व अखिल विश्व गायत्री परिवार की संयुक्त पहल पर आयोजित आदर्श विवाह समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हो गया. इस आदर्श विवाह समारोह में 27 गरीब,असहाय व दिव्यांग जोड़े परिणय सूत्र मे […]

सामाजिक कार्यकर्ताओं में आयोजन को लेकर दिखा उत्साह

वंशीधर नगर : स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को आदर्श विवाह आयोजन समिति व अखिल विश्व गायत्री परिवार की संयुक्त पहल पर आयोजित आदर्श विवाह समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हो गया. इस आदर्श विवाह समारोह में 27 गरीब,असहाय व दिव्यांग जोड़े परिणय सूत्र मे बंधे. मौके पर आदर्श विवाह आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय केसरी ने कहा कि यह समिति का आठवां आयोजन है. समिति ने अभी तक 154 गरीब,अनाथ,असहाय व दिव्यांग वर -वधूओं की शादी करा चुके हैं. उन्होंने कहा कि आज समाज में दहेज अभिशाप बन चुका है. इससे मुक्ति पाने के लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है.
समाज में इस तरह के सामूहिक विवाह को प्रोत्साहित करें. समिति लगातार यह प्रयास कर रही है कि गरीब,असहाय व दिव्यांग जोड़ों की शादी आदर्श विवाह के रूप में कराया जाये. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से सामाजिक समरसता बढ़ती है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में यहां के सभी व्यवसायी, बुद्धिजीवियों, सम्मानित नागरिकों का पूरा सहयोग मिला. इसके लिए हम समिति की ओर से उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि समिति अगले वर्ष इससे बड़ा समारोह आयोजित करेगा. अखिल विश्व गायत्री परिवार के गढ़वा जिला समन्वयक विनोद पाठक ने कहा कि आज इस तरह के कार्यक्रम की जरूरत है. यह सतत चलने वाला अभियान है. उन्होंने कहा कि झारखंड में यह एक अद्भुत प्रयोग हो रहा है.
उन्होंने कहा कि इसका असर तब और दिखेगा जब सक्षम लोग भी एक दिवसीय शादी समारोह आयोजित करेंगे तथा अक्षम लोग उसका अनुकरण करेंगे. मौके पर पूर्व मंत्री सह झाविमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र केशरी, जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष सिधेश्वरलाल अग्रवाल, डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल, बीडीओ मुरली यादव, थाना प्रभारी निरंजन कुमार, सदर कलाम खान, नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी, उपाध्यक्ष लता देवी, गढ़वा नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी, नेहा कुमारी, मुखिया संगीता श्रीवास्तव, राजेश प्रताप देव, डॉ यासीन अंसारी, मुश्ताक अहमद शेख,अशोक कुमार, कामता प्रसाद, अशोक सेठ, प्रो महमूद आलम, नइम खलिफा, हृदय नंद कमला पूरी, संतोष कमलापुरी, विनीत कुमार शरद,अश्विनी कुमार सहित आदर्श विवाह आयोजन समिति के सभी सदस्य व बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित थे.
वंशीधर नगर. स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में आदर्श विवाह आयोजन समिति व अखिल विश्व गायत्री परिवारके संयुक्त तत्वाधान में रविवार को आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह समारोह को लेकर अनुमंडल मुख्यालय में काफी चहल पहल बढ़ गया था. समारोह स्थल पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसआइएस महिला पुलिस व पुलिस बल के जवान तैनात थे. समारोह में लगभग 5000 लोगों उपस्थित होने की संभावना को देखते हुए नाश्ता, भोजन व पेयजल की व्यवस्था की थी.
हर जगह आयोजन समिति के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे. समारोह स्थल पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर जगह दहेज प्रथा,भ्रूण हत्या,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,नशा मुक्ति से संबंधित बैनर लगाया गया था. यह समारोह केवल आदर्श विवाह समारोह ही नहीं, बल्कि लोगों को सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूक करने का एक अभियान भी था. प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में वैवाहिक प्रक्रिया संपन्न कराने के बाद हरिद्वार व गढ़वा से आये परिजन को आयोजन समिति की ओर से गमछा ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया. आयोजन समिति की ओर से उपलब्ध कराया गमछा व स्मृति चिह्न पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सिधेश्वर लाल अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी, उपाध्यक्ष लता देवी ने प्रदान किया.
गायत्री परिवार ने कराया वैवाहिक कार्यक्रम
प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में आदर्श विवाह आयोजन समिति व अखिल विश्व गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह की वैवाहिक प्रक्रिया को अखिल विश्व गायत्री परिवार के हरिद्वार, गढ़वा व नगरऊंटारी शाखा द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोचार के बीच कराया गया. गायत्री परिवार के सच्चिदानंद तिवारी, पलामू जोन के समन्वयक अमित श्रीवास्तव, गढ़वा समन्वयक विनोद पाठक, मुख्य प्रबंध ट्रस्टी बनारसी पांडेय, प्रचारक संतन मिश्रा, राजेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह,प्रफुल्ल जी,अजीत चौबे,ललसु राम,अनिल अग्रवाल,राम प्रसाद,सहित बड़ी संख्या में परिजन उपस्थित होकर वैवाहिक कार्यक्रम को सफल बनाया.
गरीबों की शादी कराना सराहनीय कार्य : केसरी
प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार को आदर्श विवाह आयोजन समिति व अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से आयोजित आदर्श विवाह समारोह में वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद उपस्थित गण्यमान्य लोगों परिणय सूत्र में बंधे वर वधूओं को आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री सह झाविमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र केसरी ने कहा कि इस तरह का आयोजन कर गरीब,असहाय व दिव्यांगों की सहायता करना सराहनीय कार्य है. आज शादी इतनी खर्चीला हो गया है कि गरीब लोग बेटी की शादी के लिए परेशान रहते हैं. इस तरह के सामूहिक आयोजन से उन्हें राहत मिलती है.
वर वधूओं को आशीर्वचन देने वालों में प्रो उमेश सहाय, राजू जायसवाल, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद जायसवाल,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय, नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी, उपाध्यक्ष लता देवी, बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष सिधेश्वर लाल अग्रवाल, गायत्री परिवार के गढ़वा जिला समन्वयक विनोद पाठक, झाविमो के केंद्रीय सदस्य प्रभात भुइयां, झाविमो के जिलाध्यक्ष सूरज गुप्ता सहित अन्य के नाम शामिल है.
समारोह में नहीं पहुंचे अनंत प्रताप देव
वंशीधर नगर. प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में आदर्श विवाह आयोजन समिति द्वारा रविवार को आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में बीडीओ मुरली यादव के अलावा कोई भी सरकारी पदाधिकारी व स्थानीय विधायक नहीं पहुंचे. आयोजन समिति ने सभी पदाधिकारियों व विधायक को भी निमंत्रण भेजा था. पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव का समारोह में शामिल नहीं होना भी चर्चा का विषय रहा. इसके बावजूद नगरऊंटारी के व्यवसायियों,बुद्धिजीवियों सहित आस पास के लोगो ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें