32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सुख व खुशी पाने का माध्यम है योग

डीसी सहित सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक योग शिविर में भाग लिया पुलिस लाइन में एसपी व व्यवहार न्यायालय में प्रधान जिला जज ने भी सामूहिक योग किया गढ़वा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे गढ़वा जिले में लोगों ने योग किया और स्वस्थ और समृद्ध भारत बनाने का संकल्प लिया. योग दिवस को लेकर गुरुवार […]

डीसी सहित सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक योग शिविर में भाग लिया

पुलिस लाइन में एसपी व व्यवहार न्यायालय में प्रधान जिला जज ने भी सामूहिक योग किया
गढ़वा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे गढ़वा जिले में लोगों ने योग किया और स्वस्थ और समृद्ध भारत बनाने का संकल्प लिया. योग दिवस को लेकर गुरुवार को चारों ओर गजब का उत्साह दिखा. सरकारी व गैर सरकारी सभी संस्थाओं व विद्यालयों में सुबह छह बजे से विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय में मुख्य कार्यक्रम गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित किया गया. यहां उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने योग कार्यक्रम का उद्घाटन किया और सामूहिक योग में स्वयं भी योग किया.
जबकि पुलिस लाइन में एसपी शिवानी तिवारी ने योग का उद्घाटन किया और सामूहिक योग किया. गढ़वा व्यवहार न्यायालय में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश महेशचंद वर्मा ने योग शिविर का उद्घाटन किया. साथ ही अपने न्यायिक पदाधिकारियों के साथ सामूहिक योग में भाग लिया. इसी तरह मंडल कारा में भी योग शिविर का आयोजन किया गया. गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित योग कार्यक्रम में उपायुक्त की अध्यक्षता में काफी संख्या में सरकारी पदाधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न सामाजिक व आध्यात्मिक संगठनों के लोग और विद्यालय के बच्चे शामिल थे. योग शिविर का औपचारिक उदघाटन उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा, डीडीसी चंद्रमोहन कश्यप, नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी, एसडीओ प्रदीप कुमार, डीएसपी मुख्यालय संदीप गुप्ता,
भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी रासबिहारी तिवारी आदि ने संयुक्त रूप से किया. इसके पश्चात प्रदीप केसरी ने शंख ध्वनि कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि योग से शरीर व मन दोनों स्वस्थ रहता है. योग के माध्यम से भारत पूरे विश्व को स्वस्थ रहने का संदेश दे रहा है. योग को दिनचर्या में शामिल करना चाहिए. इसके पश्चात पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी अरुण मिश्र उर्फ फलाहारी बाबा ने प्रोटोकॉल के अनुसार एक-एक कर आसन कराया और उससे होनेवाले लाभों के विषय में जानकारी दी. सामूहिक योग में डीडब्लूओ वीरेंद्र किंडो, जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार, एनडीसी मो परवेज, गढ़वा बीडीओ जागो महतो, चंपा तिवारी, नीरज श्रीधर, ब्रजेश तिवारी, संतोष तिवारी, राजीव दुबे, डॉ अजीत सिंह, चंचला केसरी, संगीता गुप्ता, उपकार केसरी, डॉ जवाहरलाल अग्रवाल, हीरालाल अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें