29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अच्छे संस्कार से होता है स्वस्थ समाज का निर्माण

जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गढ़वा : जिले के डंडई प्रखंड मुख्यालय स्थित पुरानी बाजार के सृजन पब्लिक स्कूल में 17वीं प्रतिभा खोज परीक्षा में अव्वल करने वाले प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया गया़ कार्यक्रम की शुरुआत समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय, बीस सूत्री अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि अनिता […]

जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया
गढ़वा : जिले के डंडई प्रखंड मुख्यालय स्थित पुरानी बाजार के सृजन पब्लिक स्कूल में 17वीं प्रतिभा खोज परीक्षा में अव्वल करने वाले प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया गया़ कार्यक्रम की शुरुआत समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय, बीस सूत्री अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि अनिता गुप्ता एवं संजय सोनी ने संयुक्त रूप से किया.
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बच्चों और उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए समन्वय समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय ने कहा कि जिले में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है.
जरूरत है उसे खोजकर सही दिशा देने की़ उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों पर नियमित रूप से ध्यान देना चाहिए, ताकि वे समाज के आइना के रूप में विकसित हो सके़ उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चे को शिक्षकों का आदर करने को प्रेरित करने और अच्छे संस्कार देने से स्वस्थ समाज का निर्माण होता है़ उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य के निर्माता है़ इसलिए शिक्षकों पर बड़ी जिम्मेवारी है़
विद्यालय के अध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अशोक प्रसाद ने भी अपना उदगार व्यक्त किया़ विद्यालय के निदेशक ऋषि कुमार गुप्ता ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया़ बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष अनिता गुप्ता ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी मिले. इस पर अभिभावकों को भी ध्यान रखना चाहिए़ समन्वय समिति के कोषाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि समिति विगत 17 वर्षों से दूर दराज के बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को खोज कर उसे तरासने का कार्य करती आ रही है़
संजय सोनी व प्रदीप दुबे ने कहा कि यह आयोजन प्रतिभा खोज परीक्षा के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समिति के कार्यक्रम को अध्यक्ष अलखनाथ पाण्डेय के मार्गदर्शन में मिल रहा है, जिसके कारण यह कार्यक्रम सफल होते आ रहा है़ वरीय शिक्षक शिवचंद्र सिंह ने कहा कि अच्छी शिक्षा के साथ अपनी संस्कृति को भी बचाये रखने की जरूरत है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें