27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

शिक्षकों को बच्चों की गिनती करने का निर्देश

गढ़वा : गढ़वा जिले में पढ़ने लायक सभी बच्चों की गणना करायी जायेगी़ जेइपीसी रांची के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बृजमोहन कुमार ने सभी विद्यालय के पोषक क्षेत्र में निवास करनेवाले पांच साल से 14 साल तक के बीच के बच्चों की गणना करने को कहा है़ इसके […]

गढ़वा : गढ़वा जिले में पढ़ने लायक सभी बच्चों की गणना करायी जायेगी़ जेइपीसी रांची के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बृजमोहन कुमार ने सभी विद्यालय के पोषक क्षेत्र में निवास करनेवाले पांच साल से 14 साल तक के बीच के बच्चों की गणना करने को कहा है़ इसके लिए सभी बीइइओ व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे शिक्षकों के माध्यम से 30 नवंबर तक हर हाल में बच्चों की गणना का काम पूरा कर लें. बच्चों की जो गणना करायी जायेगी, उसके तहत पोषक क्षेत्र के सभी घरों में घूम-घूमकर वहां बच्चों की स्थिति एकत्र करनी है़
इसके तहत सरकारी विद्यालय, निजी विद्यालय में पढ़नेवाले बच्चों, विद्यालय से बाहर के बच्चों, विद्यालय नहीं आनेवाले बच्चों की अलग-अलग गणना कर प्रपत्र भरना है़ बताया गया कि इसी गणना के आधार पर वित्तीय वर्ष 2018-19 का बजट सर्व शिक्षा अभियान द्वारा बनायी जायेगी़ डीएसइ ने कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा है कि इस गणना में किसी भी प्रकार से खानापूर्ति नहीं होनी चाहिए. उल्लेखनीय है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2017-18 में पिछली गणना के अनुसार 2.96 लाख बच्चे पांच से 14 साल तक के बीच के पाये गये थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें