28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

उठाव हो रहा है कोयल-बांकी से

गढ़वा से उत्तर प्रदेश भेजे जा रहे हैं बालू मझिआंव : मझिआंव प्रखंड स्थित कोयल नदी से गलत तरीके से बालू का उठाव किया जा रहा है. यहां मझिआंव बाजार से सटे टंकी घाट से बालू उठाव की निविदा हुई है. यह निविदा कार्तिक राठी कंस्ट्रक्शन को मिली है. निविदा के अनुसार संवेदक को टंकी […]

गढ़वा से उत्तर प्रदेश भेजे जा रहे हैं बालू

मझिआंव : मझिआंव प्रखंड स्थित कोयल नदी से गलत तरीके से बालू का उठाव किया जा रहा है. यहां मझिआंव बाजार से सटे टंकी घाट से बालू उठाव की निविदा हुई है. यह निविदा कार्तिक राठी कंस्ट्रक्शन को मिली है.

निविदा के अनुसार संवेदक को टंकी घाट व श्मशान शेड के सामने खाता संख्या 208, प्लॉट 818, रकवा 8.10 हेक्टेयर क्षेत्र के अंदर से बालू का उठाव करने की अनुज्ञप्ति है. लेकिन संवेदक ने टंकी घाट की बजाय वहां से तीन किमी दूर बुढ़ीखांड़ के पास से बालू का उठाव कर रहा है. विदित हो कि वहां कोयल व बांकी नदी का संगम है. संवेदक वहां से अवैध रूप से बालू का खनन कर रहा है.

संगम से बालू उठाव किये जाने के कारण कोयल के साथ बांकी नदी का भी बालू धड़ल्ले से उठाया जा रहा है.

इसकी शिकायत मिलने के बाद जिला खनन पदाधिकारी विजय कुमार ओझा व अंचल पदाधिकारी कमल किशोर सिंह ने पुलिस बल के साथ छापामारी की गयी. इस दौरान बांकी नदी में बालू उठाव करते दो ट्रैक्टर को जब्त करते हुए मझिआंव थाना सौंप दिया गया. जिला खनन पदाधिकारी की इस कार्रवाई के बाद वहां डंपिंग यार्ड के पास बालू उठाव के इंतजार में खड़े दर्जनों ट्रक के चालकों में हड़कंप मच गया. सभी ट्रक चालक ट्रक लेकर वहां से भाग खड़े हुए. इसमें अधिकांश ट्रक उत्तर प्रदेश के बताये गये.

मझिआंव प्रखंड के उप प्रमुख विनोद यादव सहित अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि डंपिंग यार्ड बुढ़ीखांड़ में बनाया गया है. वहां संवेदक द्वारा

बालू का भंडारण किया जाना चाहिए था. लेकिन वहां एक छटाक भी बालू नहीं है. संवेदक डंपिंग यार्ड के पास स्थित कोयल व बांकी नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है. इसको रोकते हुए संवेदक पर कार्रवाई होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें