By Digital Live News Desk | Updated Date: Nov 15 2019 4:47PM
Vivo S5 स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें पंच होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है. इस हैंडसेट के पिछले हिस्से में डायमंड-शेप वाला कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें तीन सेंसर्स मौजूद हैं. वहीं चौथा सेंसर कैमरा मॉड्यूल के नीचे दिया गया है.
Vivo S5 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में 6.44-इंच फुल HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसकी मैक्जिमम ब्राइटनेस लेवल 1200 निट्स है. साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
Vivo S5 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज दिया गया है. इसकी बैटरी 4,100mAh की है और इसमें 22.5W फ्लैश चार्ज का सपोर्ट भी मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए Vivo S5 के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 48MP प्राइमरी सेंसर, 8MP सुपर वाइड-एंगल कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 5MP डेप्थ सेंसिंग कैमरा मौजूद है. सेल्फी के लिए यहां 32MP कैमरा दिया गया है.
Vivo S5 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 2,698 (लगभग 27,600 रुपये) और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 2,998 (लगभग 30,700 रुपये) रखी गई है. कंपनी इसकी बिक्री 22 नवंबर से शुरू करेगी.