26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

2019 में भारत में बिके 15.25 करोड़ स्मार्टफोन, 2020 में 10% घटेगी सेल

नयी दिल्ली: भारतीय बाजार में बीते साल स्मार्टफोनों की बिक्री आठ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 15.25 करोड़ इकाई पर पहुंच गई. इस तरह चीन के बाद भारत दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार बन गया है. अनुसंधान कंपनी आईडीसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. आईडीसी का अनुमान है कि 2020 में भारत में स्मार्टफोन […]

नयी दिल्ली: भारतीय बाजार में बीते साल स्मार्टफोनों की बिक्री आठ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 15.25 करोड़ इकाई पर पहुंच गई. इस तरह चीन के बाद भारत दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार बन गया है.

अनुसंधान कंपनी आईडीसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. आईडीसी का अनुमान है कि 2020 में भारत में स्मार्टफोन की बिक्री में वृद्धि 10 प्रतिशत से कम रहेगी. आईडीसी के आंकड़ों के अनुसार 2019 में देश में कुल मोबाइल फोन बिक्री 12.3 प्रतिशत घटकर 28.29 करोड़ इकाई रह गई. इसकी मुख्य वजह 4जी फीचर फोन की मांग में कमी आना है.

बीते साल श्याओमी की बिक्री सबसे अधिक 4.36 करोड़ इकाई की रही. यह किसी ब्रांड की एक साल में सबसे ऊंची स्मार्टफोन बिक्री का आंकड़ा है. सालाना आधार पर श्याओमी की बिक्री 9.2 प्रतिशत बढ़ी है. उसकी बाजार हिस्सेदारी 28.6 प्रतिशत रही है. सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी 20.3 प्रतिशत, वीवो की 15.6 प्रतिशत, ओप्पो की 10.7 प्रतिशत और रियलमी की 10.6 प्रतिशत रही.

2019 की चौथी तिमाही में स्मार्टफोन की बिक्री सालाना आधार पर 5.5 प्रतिशत बढ़कर 3.69 करोड़ इकाई रही. हालांकि, तिमाही दर तिमाही आधार पर स्मार्टफोन की बिक्री 20.8 प्रतिशत घट गई. दिसंबर तिमाही में श्याओमी की बिक्री सालाना आधार पर 15.9 प्रतिशत बढ़ी और उसकी बाजार हिस्सेदारी 29 प्रतिशत की रही.

उसके बाद वीवो की बाजार हिस्सेदारी 18.8 प्रतिशत, सैमसंग की 15.5 प्रतिशत, ओप्पो की 13 प्रतिशत और रियलमी की 12.8 प्रतिशत रही. श्याओमी के उपाध्यक्ष एवं भारत में प्रबंध निदेशक मनु जैन ने कहा, यह श्याओमी भारत के लिए एक काफी शानदार क्षण है. हम स्मार्टफोन और फीचर फोन यानी कुल मोबाइल बाजार में सबसे आगे हैं. इससे हम अपने सबको नवोन्मेषण उपलब्ध कराने के अपने मिशन के और करीब पहुंच गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें