39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

WEF की सालाना बैठक में दिग्गज उद्योगपतियों के साथ शामिल होंगी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण

नयी दिल्ली : विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूइएफ) की सालाना बैठक में 100 से अधिक भारतीय कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों, कई राजनेताओं और बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण समेत अन्य अभिनेता शामिल होंगे. स्विट्जरलैंड के बर्फ की चादरों में लिपटे खूबसूरत रिसॉर्ट शहर दावोस में होने वाले सालाना सम्मेलन में इस बात पर विचार किया जायेगा […]

नयी दिल्ली : विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूइएफ) की सालाना बैठक में 100 से अधिक भारतीय कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों, कई राजनेताओं और बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण समेत अन्य अभिनेता शामिल होंगे. स्विट्जरलैंड के बर्फ की चादरों में लिपटे खूबसूरत रिसॉर्ट शहर दावोस में होने वाले सालाना सम्मेलन में इस बात पर विचार किया जायेगा कि दुनिया को एकजुट और टिकाऊ बनाने के लिए क्या किये जाने की जरूरत है.

इस बार WEF के सालाना सम्मेलन में अधिक संख्या में दुनिया भर के धनाढ्य और ताकतवर लोगों के शामिल होने की संभावना है. इसका कारण सम्मेलन की यह 50वीं वर्षगांठ है. इस बात के भी संकेत हैं कि सम्मेलन में कई शीर्ष राजनेता भी शामिल होंगे. अगले साल 20-24 जनवरी को होने वाले सम्मेलन में शामिल होने वाले लोगों की घोषणा बाद में की जायेगी.

ऐसी संभावना है कि सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शामिल होंगे. पिछली बार ये दोनों नेता दावोस बैठक में शामिल नहीं हुए थे. एक अनुमान के अनुसार, सम्मेलन में 3,000 वैश्विक नेता शामिल होंगे. जिनेवा स्थित WEF की सालाना बैठक का विषय ‘एकजुट और सतत दुनिया के लिए हिस्सेदार’ है.

सम्मेलन में भारत की तरफ से भाग लेने वाले जिन उद्योगपतियों ने पंजीकरण कराया है, उसमें गौतम अडाणी, मुकेश अंबानी, राहुल बजाज, कुमार मंगलम बिड़ला, टाटा समूह के एन चंद्रशेखरन, सज्जन जिंदल, उदय कोटक, एसबीआइ के रजनीश कुमार, आनंद महिंद्रा, सुनील मित्तल, रवि रुइया, तुलसी तांती और नंदन निलेकणि आदि शामिल हैं. फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी लीव लाफ फाउंडेशन की संस्थापक के रूप में पंजीकरण कराया है.

इस फाउंडेशन का मकसद मानसिक स्वास्थ्य के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाना और उसके बारे में सोच में बदलाव लाना है. इसके अलावा भारतीय फिल्म जगत से शाहरुख खान और करण जौहर हाल के वर्षों में दावोस में सालाना बैठक में शामिल होते रहे हैं. WEF के संस्थापक और कार्यकारी चेयरमैन क्लास श्वाब ने कहा, ‘दुनिया इस समय दोराहे पर खड़ी है. इस साल कंपनियों और सरकारों के लिए उद्देश्यों पर पुनर्विचार और अंक देने को लेकर हमें दावोस घोषणापत्र 2020 विकसित करना चाहिए…’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें