28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

#ArunJaitley पीएम मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए ट्‌वीट किया, वे राजनीतिक दिग्गज और बौद्धिक रूप से जीवंत थे…

नयी दिल्ली : पूर्व वित्तमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का आज दिल्ली के एम्स में दोपहर 12 बजकर चार मिनट पर निधन हो गया. वे पिछले 9 अगस्त से अस्पताल में भरती थे. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. जानकारी के अनुसार वे कैंसर से पीड़ित थे. उनके निधन से […]

नयी दिल्ली : पूर्व वित्तमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का आज दिल्ली के एम्स में दोपहर 12 बजकर चार मिनट पर निधन हो गया. वे पिछले 9 अगस्त से अस्पताल में भरती थे. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. जानकारी के अनुसार वे कैंसर से पीड़ित थे. उनके निधन से देश भर में शोक की लहर दौड़ गयी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी यूएई के दौरे पर हैं, उन्होंने ट्‌वीटकर अरुण जेटली के निधन पर शोक जताया है. पीएम मोदी ने लिखा- अरुण जेटली जी का जाना बहुत ही दुखद है. उन्होंने देश की भरपूर सेवा की. अरुण जेटली जी एक राजनीतिक दिग्गज थे, जो बौद्धिक और कानूनी रूप से जीवंत थे. मैंने उनकी पत्नी संगीता जी और बेटे रोहन से बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की. वे हंसमुख और करिश्माई व्यक्तित्व थे.

गृहमंत्री अमित शाह ने जेटली के निधन पर ट्‌वीट किया, अरुण जेटली जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूं, जेटली जी का जाना मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है. उनके रूप में मैंने न सिर्फ संगठन का एक वरिष्ठ नेता खोया है बल्कि परिवार का एक ऐसा अभिन्न सदस्य भी खोया है जिनका साथ और मार्गदर्शन मुझे वर्षो तक प्राप्त होता रहा.

नितिन गडकरी ने अपने संदेश में लिखा- निशब्द हूं, अरुण जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. देश को उनकी कमी हमेशा खलेगी. राज्यसभा में पक्ष और विपक्ष में रहते उनके दिए भाषण हमेशा चिरंतन रहेंगे. हमारे दो बड़े नेताओं का एक के बाद हमें छोड़ जाना सभी के लिए वज्राघात जैसा है. अरुण जी की दिवंगत आत्मा को शांति मिले यही प्रार्थना. ॐ शांतिः

राजनाथ सिंह ने अपने अपना शोक संदेश ट्‌वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- मैं लखनऊ में अपने सभी कार्यक्रम निरस्त करके आज ही नयी दिल्ली वापस लौट रहा हूं. अरुण जेटली जी ने हमेशा देश की सेवा की. वे विषयों को गंभीरता से समझते थे. भाजपा को उनकी कमी हमेशा महसूस होगी. उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में बड़ा योगदान दिया.

अपने शोक संदेश में स्मृति ईरानी ने अरुण जेटली को एक ऐसा शूरवीर बताया जिसने मामूली साधनों के सहारे अपनी शुरुआत की और ऊंचाइयों तक पहुंचे. उन्होंने पूरे समर्पण और जोश से देश की सेवा की. उन्हें श्रद्धांजलि और प्रियजनों के प्रति संवेदना.

झारखंड के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने अपने शोक संदेश में लिखा- भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली जी के आकस्मिक निधन की खबर से स्तब्ध हूं. अपने नेतृत्व में उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को मज़बूती देकर भारत को विश्व के शाक्तिशाली देशों की पंक्ति में खड़ा किया. ईश्वर, दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.

इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा, ”हमें अरुण जेटली जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ है.दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थना जेटली जी के परिवार के साथ हैं.” पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कई अन्य नेताओं ने भी जेटली के निधन पर दुख प्रकट किया.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेटली के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे देश के लिए बड़ी क्षति बताया.उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ पूर्व वित्त मंत्री एवं वरिष्ठ नेता श्री अरुण जेटली का असमय निधन देश के लिए एक बड़ी क्षति है.कानून विशेषज्ञ और एक अनुभवी राजनेता, जिन्हें उनके शासन कौशल के लिए पहचाना जाता था, देश उन्हें याद करेगा.दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं एवं प्रार्थना उनके परिवार के साथ हैं.”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘अरुण जेटली जी के निधन से बेहद दुखी हूं. एक बेहतरीन सांसद एवं बेमिसाल वकील, सभी दल उनका सम्मान करते थे.भारतीय राजनीति में उनका योगदान याद किया जाएगा. उनकी पत्नी, बच्चों, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.” ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जेटली के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक विद्वान व्यक्ति थे. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली जी के निधन की खबर सुन बेहद दुखी हूं.वह प्रखर वकील, सांसद और एक विद्वान व्यक्ति थे.” गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, ‘‘ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली जी के निधन से बेहद दुखी हूं.एक राजनेता और तारकीय बुद्धिजीवी जिनका हर कोई सम्मान करता था.वित्त मंत्री रहते हुए उन्होंने कई आर्थिक सुधार किए.” बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली जी का निधन दुखद.उन्होंने उच्च राजनीतिक मूल्यों एवं आदर्शों की बदौलत सार्वजनिक जीवन में शिखर को प्राप्त किया.ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.”

तमिलनाडू के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘अरुण जेटली के निधन से ना केवल उनके परिवार को बल्कि उनकी पार्टी और पूरे देश को एक बड़ी क्षति पहुंची है.” उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री एवं उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य अरूण जेटली के निधन पर शनिवार को गहरा दुःख व्यक्त किया .राजभवन के एक प्रवक्ता के मुताबिक राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि अरूण जेटली एक कुशल अधिवक्ता एवं नेता थे.उन्होंने अनेक भूमिकाओं में देश की सेवा की .

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ”अरुण जेटली जी एक कुशल वक़्ता, सफल अधिवक्ता और सौम्य राजनीतिज्ञ के रूप में सदैव स्मरणीय रहेंगे .विनम्र श्रद्धांजलि .ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे .” मुख्यमंत्री गहलोत ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के असामयिक निधन के समाचार से दुखी हूं.” गहलोत ने जेटली के परिजनों के प्रति सांत्वना जताई.इस बीच, पायलट ने जेटली के निधन को देश के लिए बड़ी क्षति बताया है.उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह सुनकर गहरा दुख हुआ कि जेटली नहीं रहें.” सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, ‘‘ यह देश, भारतीय राजनीति, कानूनविदों को एक बड़ी क्षति है.” मेहता ने कहा, ‘‘उन्हें एक विचारशील वक्ता, एक भरोसेमंद दोस्त, एक बुद्धिमान राजनेता और एक प्रखार वकील के तौर पर याद किया जाएगा.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें