27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

छह साल से अधूरे जिला स्टेडियम का किया निरीक्षण, जतायी चिंता

5 वर्ष में नहीं बन पाया कला संस्कृति विकास केंद्र दुमका : झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति ने मंगलवार को जामा प्रखंड के कमारदुधानी में पिछले छह सालों से अधूरे पड़े जिला स्तरीय स्टेडियम का निरीक्षण किया तथा मामले को गंभीरता से लिया. लोक लेखा समिति के अध्यक्ष सह विधायक प्रो स्टीफन मरांडी इस […]

5 वर्ष में नहीं बन पाया कला संस्कृति विकास केंद्र

दुमका : झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति ने मंगलवार को जामा प्रखंड के कमारदुधानी में पिछले छह सालों से अधूरे पड़े जिला स्तरीय स्टेडियम का निरीक्षण किया तथा मामले को गंभीरता से लिया. लोक लेखा समिति के अध्यक्ष सह विधायक प्रो स्टीफन मरांडी इस स्टेडियम के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि अभी भी योजना के तहत वहां गार्डवाल, गैलरी और मैदान का निर्माण नहीं हो पाया है. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रामेश्वर दास ने बताया कि वर्ष 2011-12 में जिला स्तरीय स्टेडियम के निर्माण के लिए 4 करोड़ 83 लाख का माॅडल इस्टीमेट स्वीकृत किया गया था,
पर 2012-13 में उसके इस इस्टीमेट को रिवाइज कर छह करोड़ 7 लाख 70 हजार 400 रुपये कर दिया गया. जमीन उपलब्ध नहीं होने और कब्रिस्तान के विवाद के कारण योजना में विलंब हो गया. इसके बाद 8 करोड़ 41 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी और पुन: इस्टीमेट को रिवाइज करते हुए 9 करोड़ 11 लाख कर दी गयी, जिसकी तकनीकी स्वीकृति तो मिल गयी है, पर प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलने के कारण योजना अधूरी है. अध्यक्ष स्टीफन मरांडी ने मंगलवार की शाम हिजला में अधूरे पड़े कला संस्कृति एवं विकास केंद्र का भी निरीक्षण किया. यह योजना 2012-13 की है. कला संस्कृति एवं विकास केंद्र को 45 लाख 90 हजार रुपये में बनना था.
40 लाख खर्च होने के बाद शेष आवंटन ही प्राप्त नहीं हुआ है, जिसकी वजह से यह योजना भी अधर में ही लटकी हुई है. विधान सभा की लोक लेखा समिति पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा योजनाओं की राशि का खर्च नहीं करने और राशि के दुरुपयोग के मामले की जांच कर रही है. प्रो मरांडी ने बताया कि दुमका में मेडिकल काॅलेज के लिए 2011-12 में 10 लाख और 2015 में डेढ़ करोड़ रुपये वापस चले गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें