33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गुलेल में गोविंद हांसदा ने मारी बाजी

दुमका : जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के पांचवें दिन भी खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधि से जुड़ी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. 14 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं के लंबी कूद प्रतियोगिता में अंजनी किस्कू, मीनू सिंह तथा लिली मुर्मू , महिलाओं के तीरंदाजी प्रतियोगिता में सीमा हेंब्रम, प्रिया हेंब्रम तथा बिटिया हेंब्रम ,लंबी कूद […]

दुमका : जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के पांचवें दिन भी खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधि से जुड़ी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. 14 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं के लंबी कूद प्रतियोगिता में अंजनी किस्कू, मीनू सिंह तथा लिली मुर्मू , महिलाओं के तीरंदाजी

प्रतियोगिता में सीमा हेंब्रम, प्रिया हेंब्रम तथा बिटिया हेंब्रम ,लंबी कूद प्रतियोगिता में अंजनी किस्कू, मीनू सिंह तथा मेरीनीला सोरेन, 400 मीटर दौड़ में मीनू सिंह, अंजनी किस्कू तथा सुजा हांसदा, 100 मीटर दौड़ में मीनू सिंह ,अंजनी किस्कू तथा सूजा हांसदा, गोला फेंक प्रतियोगिता में भवप्रीता झा, अंशु मरांडी तथा कहां कनक बास्की तथा पहली बार महिलाओं के लिए आयोजित भारोत्तोलन के बेंच प्रेस वर्ग में अमिता कुमारी, उषा भारती तथा भवप्रीता झा क्रमशः पहला,दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया.

पहली बार गुलेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन : वहीं पहली बार शामिल किये गये पुरुषों के लिए गुलेल प्रतियोगिता में गोविंद हांसदा, शैलेंद्र हांसदा तथा नरेश हेंब्रम, 40-55 किलोग्राम भारवर्ग कुश्ती में राहुल यादव, नीपेन कुमार तथा कुन्दन कुमार साह क्रमशः पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे. वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सहायक पुलिस, सीसीएस पुलिस तथा जिला स्कूल दुमका की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. क्वाटर फाइनल मुकाबले में इन टीमों ने केनाराम बेचाराम रामगढ़ तथा श्री अमरा टीम को परास्त कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की. खो-खो के पुरुष वर्ग में डंगालपाड़ा ने सिदो कान्हु को एक पाली तथा 15 अंक से बुरी तरह परास्त किया.
महिला वर्ग में पुलिस लाइन तथा गोड्डा के बीच मैच टाइ हो गया. दोनों टीमों के बीच फिर से मुकाबला होगा. कबड्डी के पुरुष वर्ग में पुलिस लाइन ने द ह्वाइट पैरोट्स को पराजित किया. महिला वर्ग में कस्तूरबा जरमुंडी ने पुलिस लाइन को तथा पुलिस लाइन ने लगला को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया.
खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन को सफल बनाने में खेलकूद आयोजन समिति के सह संयोजक उमाशंकर चौबे, जयप्रकाश झा जयंत,राहुल दास , हैदर हुसैन ,गोविंद प्रसाद,शैलेंद्र सिन्हा,वरुण कुमार, मदन कुमार, विद्यापति झा, वंदना श्रीवास्तव, निमाय कांत झा,अरविंद कुमार,दीपक झा,रंजन कुमार पांडे, बैद्यनाथ टुडू,कन्हैयालाल दुबे,वंशीधर पंडित , सुनेन्दु सरकार, ज्ञान प्रकाश, जयराम शर्मा , इन्द्रजीत गुप्ता,मुकेश कुमार, रंजीत कुमार, मोहम्मद मोईम, आशीष रंजन भारती, निर्मल हाँसदा,अंकित पांडे, दुलड़ हांसदा, एन के मरांडी, सुशील मरांडी,विनय कुमार सिंह आदि की भूमिका सराहनीय रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें